पॉप स्टार रिहाना के साथ पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाली ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना, वयस्क फिल्मों में काम कर चुकी पूर्व अभिनेत्री मिया खलीफा समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है। किसान आंदोलन स्थल पर इंटरनेट बंद करने से संबंधित सीएनएन का एक लेख ट्विटर पर साझा करते हुए मंगलवार की रात रिहाना ने लिखा था, ‘हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान विरोध।’
रिहाना के इस बयान को विभिन्न हस्तियों ने साझा किया। भारत में इसकी तीखी आलोचना हुई है। विदेश मंत्रालय ने इसे एजंडा थोपने की गैरजिम्मेदाराना कोशिश बताते हुए बयान जारी किया। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘देश के कुछ हिस्सों में किसानों के एक बहुत छोटे से वर्ग को कृषि सुधारों के बारे में कुछ आपत्तियां हैं और आंदोलन पर जल्दबाजी में टिप्पणी करने से पहले इस मुद्दे को समझने की जरूरत है।’
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कोई भी दुष्प्रचार भारत की एकता को नहीं डिगा सकता। कोई भी प्रचार भारत को नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता है। भारत एकजुट खड़ा है और साथ मिलकर प्रगति कर रहा है।” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिहाना के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, ‘यह भारत का आंतरिक मामला है। किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं और यह होना चाहिए।’
दूसरी ओर, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्मकार करण जौहर, सुनील शेट्टी, कैलाश खेर, अभिनेत्री कंगना रनौत समेत कई अन्य ने बुधवार को कहा कि लोगों को आधे-अधूरे सत्य और मतभेद पैदा करने वाली बातों पर ध्यान देने के बजाय, जारी किसान संकट को सुलझाने के सरकार के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
युगांडा की पर्यावरण कार्यकर्ता वेनेसा नकाते, हॉलीवुड अभिनेता जॉन क्यूसेक ने भी समर्थन में ट्वीट किया। इससे पहले नौ साल की जलवायु कार्यकर्ता लिसीप्रिया कंगुजम ने थनबर्ग से प्रदर्शन को समर्थन देने का अनुरोध किया था। कंगुजम को भारत की ग्रेटा थनबर्ग भी कहा जाता है।
स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने कहा, ‘हम भारत में किसान आंदोलन के साथ एकजुटता में खड़े हैं।’ अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने कहा, “यह महज संयोग नहीं है कि अभी एक माह भी नहीं हुआ कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर हमला हुआ और जब हम बात कर रहे हैं उस वक्त सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।”
जे शॉन के नाम से मशहूर कमलजीत सिंह झूटी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे दादा की उम्र के लोगों को कुचला जा रहा है।’ रैपर डॉ ज्यूस के नाम से मशहूर बलजीत सिंह पदम ने रिहाना का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘दुनिया के मीडिया को जागने की जरूरत है।’ वयस्क फिल्मों में काम करने वाली मिया खलीफा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मानवाधिकार उल्लंघन किया जा रहा है।’ भारतीय कनाडाई यूट्यूब स्टार और टॉक शो मेजबान लिली सिंह ने रिहाना को धन्यवाद दिया। लंचबॉक्स और फोटोग्राफ जैसी फिल्में बनाने वाले रितेश बत्रा समेत कई ने समर्थन में ट्वीट किया।
दिलजीत ने रिहाना को समर्पित किया गाना
पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को एक गाना लोकप्रिय पॉपस्टार रिहाना को समर्पित किया। देश में नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को समर्थन देते हुए रिहाना ने एक ट्वीट किया था, जिसके 24 घंटे के भीतर दोसांझ का यह गाना आया है।
ग्रैमी पुरस्कार विजेता को उनके प्रशंसक ‘रिरी’ नाम से बुलाते हैं और पंजाबी गायक ने 2.16 मिनट लंबे गाने का शीर्षक ‘रिरी’ रखा है।
दोसांझ ने इस आडियो ट्रैक को दोपहर करीब एक बजकर 30 मिनट पर अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया। इसे गीतकार राज रंजोध ने लिखा है। इस गीत में रिहाना की तारीफ करते हुए उन्हें अपने आस-पास रंग बिखेरने वाली और खूबसूरत आंखों वाली ‘बार्बाडोस की सुंदर महिला’ कहा गया है। इस गाने के बोल में दोसांझ ‘इस परी को धरती पर भेजने के लिए’ भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं और गायिका को पटियाला सूट और झांझर देने की इच्छा जताई है।
