FTII विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब तक इस मुद्दे पर सेलिब्रिटियों के बयान और ट्विट आ रहे थे, लेकिन अब एक के बाद एक नेताओं की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।
हाल ही इस मुद्दे पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दूसरे राज्य के स्टूडेंट्स को दिल्ली आने और अपनी क्लासेज को अटेंड करने का निमत्रंण दिया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मामले पर तूल देना शुरू कर दिया है।
जी हां, FTII छात्रों की गिरफ्तारी के मामले में अब राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि आधी रात को छात्रों को गिरफ्तार किया गया। हमारे स्टूडेंट्स क्रिमिनल नहीं हैं मोदी जी। साइलेंस, सस्पेंड और अरेस्ट…क्या अच्छे दिनों का यही मोदी मंत्र है।
गौरतलब है कि पुलिस ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के निदेशक प्रशांत पाथराबे का घेराव करने के संबंध में संस्थान के पांच छात्रों को दंगा करने एवं अन्य आरोपों के तहत कल आधी रात को गिरफ्तार किया।
संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर भाजपा सदस्य एवं टेलीविजन अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ पिछले 69 दिनों से हड़ताल कर रहे छात्रों ने गत सोमवार शाम को पाथराबे का घेराव कर लिया था। उन्होंने 2008 के बैच के अधूरे डिप्लोमा प्रोजेक्ट के आकलन करने के निर्णय के विरोध में घेराव किया था।
पाथराबे को छह घंटे से अधिक समय तक अपने कार्यालय में ही रहना पड़ा। गिरफ्तार किए गए छात्रों में एफटीआईआई स्टूडेंटस एसोसिएशन (एफएसए) के प्रतिनिधि विकास अर्स भी शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) टी तुषार दोशी ने कहा कि 15 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।