साल 2021 का आखिरी महीना चल रहा है, ऐसे में कई ऐसे काम हैं जिसे साल के अंत तक पूरा करना होगा। इन कामों को अगर आप नहीं कर पाते हैं तो समस्या खड़ी हो सकती है। इसमें इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने से लेकर पीएफ नॉमिनी जोड़ने तक कई महत्वपूर्ण कार्य है। अगर आपने अभी तक इन कार्यों को नहीं किया है तो तो जल्द से जल्द दाखिल कर लें क्योंकि 31 दिसंबर आखिरी तारिख दी गई है।
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करें
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है। अगर आप समय सीमा से पहले ही इनकम टैक्स फाइल करते हैं तो केवल पेनॉल्टी से भी बचेंगे और कई फायदे भी हो सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने समय पर आईटीआर दाखिल किया है तो आपको नोटिस भी मिलने का डर नहीं होगा। साथ ही आपके खाते में आयकर रिटर्न समय पर भी जारी हो सकता है। आईटीआर दाखिल करने के लिए आप इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
नॉमिनी जोड़ना जरुरी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सभी पीएफ खाताधारकों को नॉमिनी जोड़ने के लिए कहा है। ईपीएफओ ने जानकारी देते हुए कहा है कि 31 दिसंबर 2021 से पहले नॉमिनी खताधारकों द्वारा जोड़ लिए जाएं। नहीं तो पेंशन का पैसा पाने से लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर आपको खाते से पैसा ट्रांसफर करना है तो भी समस्या हो सकती है। वहीं अगर आप नॉमिनी जोड़ना चाहते हैं तो बता दें कि आप ईपीएफओ की साइट पर जाकर आसानी से नॉमिनी जोड़ सकते हैं।
फाइल ऑडिट रिपोर्ट
इस माह के अंत तक ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करना भी जरुरी है। क्योंकि जिन कारोबारी पुरुषों की सालाना आय 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है, उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न के साथ ऑडिट रिपोर्ट भी दाखिल करनी होती है। आर्किटेक्ट, इंजीनियर, डॉक्टर, फिल्म अभिनेता, वकील, तकनीशियन जैसे पेशेवरों को केवल 50 लाख रुपये से अधिक की आय पर ऑडिट रिपोर्ट देनी होती है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए ऑडिट दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है।
कम ब्याज पर मिल रहा है होम लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा आपको सस्ते में होम लोन लेने का मौका दे रहा है। अगर आप इस साल के आखिरी दिन तक भी होम लोन लेते हैं तो आपको 6.50% की दर देनी होगी। सबसे खास बात यह है कि नए लोन के अलावा नई ब्याज दर का फायदा दूसरे बैंक से ट्रांसफर किए गए होम लोन पर भी मिलेगा। बता दें कि इस ऑफर का फायदा आपको 31 दिसंबर तक मिलेगा, इस कारण आपको 31 दिसंबर से पहले आवेदन करना होगा।