पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। ऐसे में लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कई लोगों ने कुछ ऐसा किया है जिसकी मिसाल देशभर में दी जा रही है। ऐसा ही कुछ किया है। आंध्र प्रदेश के एक चार साल के बच्चे ने। चार वर्षीय हेमंत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 971 रुपए दान किए। भले ही यह राशि ज्यादा बड़ी ना हो लेकिन हेमंत का दिल बड़ा है।
वह यह पैसे अपने लिए साइकिल खरीदने के लिए जुटा रहा था लेकिन कोरोना की आपदा के बीच उसने यह पैसा लोगों की मदद के लिए देने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर लोग हेमंत की तारीफ कर रहे हैं।
Corona Virus in India Live update
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सात अप्रैल को एक ट्वीट किया था जिसमें बताया गया था कि हेमंत ने अपनी बचत टार्डपल्ली में पार्टी कार्यालय में परिवहन मंत्री पेर्नी वेंकटरामैया को सौंप दी। श्री वेंकटरमैय्या ने बच्चे के इस काम की सराहना की और आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उसे साइकिल गिफ्ट करेंगे।
Andhra Pradesh: A 4-year-old boy Hemanth has donated his savings of Rs 971, with which he wanted to buy a bicycle, to Chief Minister’s Relief Fund in Vijayawada. He handed over the money to state minister Perni Venkatramaiah at YSRCP office in Tadepalli. #Coronavirus pic.twitter.com/L1oc3bTGf3
— ANI (@ANI) April 7, 2020
कोरोना वायरस के संकट के बीच लोगों में काफी खौफ है लेकिन ऐसे में कुछ कहानियां ऐसी सामने आ रही हैं जो मिसाल बन रही हैं। इससे पहले हाल ही में लद्दाख के एक बच्चे ने अपनी पॉकेट मनी से 3000 रुपए क्वेरेंटाइन किए गए लोगों के लिए डोनेट किया था। लद्दाख के बीजेपी सांसद जांयांग सेरिंग नामग्याल ने इस बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए सैल्यूट किया था। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था, दिल को छू लेने वाला एक मैसेज। करगिल जिले के नन्हे बच्चे मोहम्मद कुमैल ने क्वेरेंटाइन किए गए लोगों के लिए अपनी पॉकेट मनी से तीन हजार रुपए दिए हैं। मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं।
Corona Virus in World live Update
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 941 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,380 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 414 लोगों की संक्रमण से जान गई है। हालांकि, 1477 लोग ठीक हो कर घर भी लौटे हैं। देश में अभी 10,477 एक्टिव केस हैं। संक्रमितों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?