Delhi MCD Elections Result: दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे आ गए हैं। दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी 250 वार्ड के नतीजे आ चुके हैं। इन नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) 134 और बीजेपी (BJP) 104 वार्ड में जीत गई है। कांग्रेस (Congress) के खाते में 9 वार्ड आए हैं और 3 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। दिल्ली में 4 दिसंबर 2022 को हुए MCD के 250 वार्डों के लिए मतदान में 50.48 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। एमसीडी चुनाव के ये नतीजे एग्जिट पोल (Exit Polls) में आए नतीजों के अनुमान से एकदम अलग हैं।

दिल्ली नगर निगम चुनाव के एग्‍ज‍िट पोल्‍स (Exit Polls) में आम आदमी पार्टी की जीत की भव‍िष्‍यवाणी तो की गई थी, लेक‍िन सीटों का जो अनुमान लगाया गया था, वह असल नतीजों से एकदम अलग हैं। ऐसे में एक बार फ‍िर एग्‍ज‍िट पोल पर सवाल उठने लगे हैं। चर्चा इस बात पर भी हो रही है क‍ि क्‍या गुजरात (Gujarat Assembly Election 2022) और ह‍िमाचल प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के ल‍िए एग्‍ज‍िट पोल्‍स के नतीजे सटीक बैठेंगे?

पहले जानें एमसीडी चुनाव पोल का पूरा नतीजा

दिल्ली नगर निगम में 126 सीटें हासिल करने को बहुमत का आंकड़ा माना जाता है। दिल्ली सरकार में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस आंकड़े को पार कर 134 सीटें जीत ली हैं। चुनावी नतीजे के बाद दिल्ली में आप के दफ्तरों में जश्न मनाया जाने लगा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नतीजे आने के बाद दिल्ली के लोगों का शुक्रिया अदा किया। केजरीवाल ने सभी पार्टी के जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई भी दी।

पार्टी सीट (जीती)
बीजेपी 104
आप 134
कांग्रेस 9
निर्दलीय 3
दिल्ली नगर निगम चुनाव नतीजे (Delhi MCD Election Result) के आंकड़े

अब देखें Delhi MCD को लेकर तीन बड़े Exit Polls के नतीजे

द‍िल्‍ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) के एग्‍ज‍िट पोल (Exit Polls) नतीजों में 15 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) पर आप (AAP) भारी पड़ती दिख रही थी। हालांकि, आज तक-एक्‍स‍िस माय इंड‍िया, न्‍यूज एक्‍स-जन की बात और टाइम्‍स नाउ-ईटीजी तीनों प्रमुख एग्जिट पोल में आप को 146 से 175 के बीच सीटें दी थी। बीजेपी को 69 से 94 सीटें म‍िलने का अनुमान जताया गया था। हालांकि अब वास्तविक नतीजे इससे बिल्कुल अलग दिख रहे हैं।

Exit PollBJPCongressAAP
Aaj Tak – Axis My India69-913-7149-171
News X – Jan Ki Baat70-924-7159-175
Times Now – ETG84-946-10146-156
Delhi MCD Election Results को लेकर तीन प्रमुख Exit Polls के आंकड़े

Gujarat Assembly Election 2022 को लेकर क्‍या कहते हैं एग्‍ज‍िट पोल्‍स

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) को लेकर तमाम न्यूज चैनल और सर्वें एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Polls) में सत्तारुढ़ बीजेपी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। ABP C-voter Exit Poll के नतीजों में बीजेपी को 128-140 सीटें मिल सकती हैं। वहीं India Today Axis My India के अनुमानों में भी बीजेपी 129-151 सीटें हासिल कर सकती है। TV9 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 125-130 और Jan Ki Baat के एग्जिट पोल में भाजपा को 117-140 सीटें मिल सकती हैं।

Himachal pradesh को लेकर क्‍या कहते हैं Exit Poll

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022) को लेकर सामने आए एग्जिट पोल (Exit Poll 2022) के नतीजे में सत्ता परिवर्तन का अनुमान जताया गया है। India Today Axis My India के Exit Poll में ह‍िमाचल प्रदेश में कांग्रेस(Congress) की सरकार बन सकती है। इसमें आम आदमी पार्टी(AAP) का खाता नहीं खुलने का अनुमान है।

बाकी एग्जिट पोल में सत्तारुढ़ बीजेपी के पक्ष में नतीजे दिख रहे हैं। ABP C-voter और India TV Exit Poll में बीजेपी बहुमत पाती दिख रही है। वहीं, Today’s Chanakya और News X Exit Poll में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।