गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) पूरे हो चुके हैं और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। वहीं सोमवार को नतीजों से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll Results) आये और इसके अनुसार बीजेपी गुजरात में सातवीं बार सरकार बना सकती है और ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता के कारण संभव हो रहा है। हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) भी गुजरात में अच्छा वोट पा सकती है। बता दें कि गुजरात में तीसरे मोर्चे को कभी भी सफलता नहीं मिली है।
अब तक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAM Aadmi Party) के पास दिल्ली और पंजाब है। अगर एग्जिट पोल की मानें तो AAP को सिंगल डिजिट में सीटें भी मिल सकती हैं और इसका मतलब होगा कि पार्टी बीजेपी (BJP) के गढ़ में पहली बार सेंध लगा रही है।
अगर ऐसा होता है तो गुजरात अपनी चुनावी राजनीति में बदलाव के मुहाने पर खड़ा हो जाएगा, जैसा कि 1990 में हुआ था। उस समय गुजरात में कांग्रेस (Congress) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। उसी समय बीजेपी का गुजरात में उदय हुआ था। बीजेपी ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 67 पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस 1985 में 149 सीटों से गिरकर 33 सीटों पर आ गई थी। जनता दल ने 147 सीटों में से 70 सीटें हासिल की थी और चिमनभाई पटेल के नेतृत्व में सरकार बनी।

BJP तोड़ सकती 2002 का रिकॉर्ड
भाजपा 182 विधानसभा सीटों में से 127 सीटें जीतने के अपने 2002 के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है लेकिन 2002 की जीत गोधरा ट्रेन जलाने के बाद हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद एक हिंदुत्व लहर का परिणाम थी। हालांकि कांग्रेस ने 1985 में 149 सीटों पर जीत प्राप्त की थी लेकिन इस जीत का श्रेय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पैदा हुई सहानुभूति लहर को दिया जाता है। बीजेपी, कांग्रेस के 1980 के 141 सीटों के रिकॉर्ड को तोड़ने में असफल (एग्जिट पोल के अनुसार) रह सकती है, जिसे क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम (KHAM) वोटों के एकजुटता का श्रेय दिया गया था। बता दें कि एमसीडी चुनाव में AAP की जीत का अनुमान लगाया गया है।
पीएम मोदी का जनता के साथ एक रिश्ता- सीआर पाटिल
गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि भाजपा के लिए कोई भी जीत मतदाता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की योजना और भाजपा कार्यकर्ता की होगी। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने न केवल गुजरात की देखभाल की बल्कि इसे सुरक्षित भी किया। गुजरात उनका घर है, लोगों ने उन्हें आमंत्रित किया, और वह आए क्योंकि उनका जनता के साथ एक रिश्ता है। नरेंद्रभाई ने जो 50 किलोमीटर का रोड शो किया, वह दुनिया में सबसे बड़ा है। दुनिया में किसी नेता ने इतना बड़ा रोड शो नहीं किया है।”