बीजेपी ने तमिलनाडु में अपने सहयोगी दल एआईएडीएमके के सामने चुनाव से पहले कुछ बड़ी मांगें रखी हैं। दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एआईएडीएमके के महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी (ईपीएस) के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर जरूरी बैठक हुई।

बैठक में शाह ने ईपीएस पर दबाव डाला कि एआईएडीएमके के नेतृत्व वाला एनडीए अगर तमिलनाडु में सरकार बनाता है तो बीजेपी को सरकार में कम से कम तीन मंत्री पद दिए जाएं।

सूत्रों के मुताबिक, यह भी कहा गया कि बीजेपी राज्य में सहयोगियों के साथ 56 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तमिलनाडु में कुछ ही महीनों के भीतर विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य में विधानसभा की 234 सीटें हैं।

तमिलनाडु में सीएम स्टालिन के लिए मुसीबत खड़ी करेंगे विजय?

ईपीएस ने नहीं किया कोई वादा

एआईएडीएमके के सीनियर नेताओं का कहना है कि इस तरह के प्रस्ताव की उन्हें उम्मीद नहीं थी और ईपीएस ने बैठक के दौरान इसे लेकर कोई वादा नहीं किया। ईपीएस ने अमित शाह से कहा कि उन्हें पार्टी के भीतर इस मामले को लेकर चर्चा करनी होगी।

एआईएडीएमके के एक सीनियर नेता ने बताया कि ईपीएस ने अमित शाह से कहा कि ऐसा करना चुनाव के लिहाज से नुकसान पहुंचाने वाला हो सकता है और राज्य के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही, इससे विपक्ष का यह दावा मजबूत होगा कि अगर तमिलनाडु में एआईएडीएमके को जीत मिलती है तो यहां बीजेपी का राज हो जाएगा।

गठबंधन विवाद और नेतृत्व पर सवाल, विधानसभा चुनाव से पहले संकट में तमिलनाडु कांग्रेस

सहयोगियों के साथ होगा सीटों का बंटवारा

बीजेपी की ओर से ईपीएस को यह भी बताया गया कि इन 56 सीटों में से वह अपने सहयोगी दलों को भी सीटें देगी। इन सहयोगियों में एआईएडीएमके के बागी नेता ओ. पन्नीरसेल्वम और टीटीवी दिनाकरन की पार्टी भी शामिल हैं।

तमिलनाडु की राजनीति में इससे पहले कैबिनेट में तीन पद मांगने की घटना पहले कभी नहीं देखी गई। एआईएडीएमके के एक नेता ने कहा, ‘पलानीस्वामी ने अमित शाह को बताया कि चुनाव से पहले ऐसी घोषणा करने का नकारात्मक असर होगा। पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के हालिया भाषण का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि एआईएडीएमके को जीत मिलने से तमिलनाडु पर बीजेपी का कब्जा हो जाएगा।’

अमित शाह आए थे तमिलनाडु

इस सप्ताह की शुरुआत में अमित शाह तमिलनाडु आए थे। यहां वह तिरुचि में बीजेपी के स्थानीय नेताओं से मिले और इसके बाद बीजेपी नेतृत्व ने एनडीए को मजबूत करने की कोशिश शुरू की। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि दिनाकरन से कहा गया है कि वह दिल्ली आएं और इसके बाद पन्नीरसेल्वम को भी बुलाया जा सकता है। इन दोनों नेताओं ने हाल ही में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कज़गम (टीवीके) से बातचीत शुरू की थी।

बीजेपी को उम्मीद है कि विजयकांत की पार्टी डीएमडीके भी एनडीए में आ सकती है। इस संबंध में 9 जनवरी को डीएमडीके की बैठक होनी है। अहम बात यह है कि पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई भी एक बार फिर से सक्रिय हुए हैं। इस महीने के अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तमिलनाडु जाने वाले हैं।

कांग्रेस को 40 सीटें भी देने को तैयार नहीं है उसका सहयोगी दल