डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए उन पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट कर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप हर देश में मोदी का अपमान कर रहे हैं। अब ताजा मामला दक्षिण कोरिया का है।
राहुल ने इसी पोस्ट में कहा कि उन्होंने दोबारा कहा कि व्यापार का डर दिखाकर पीएम नरेंद्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने पर मजबूर किया। उन्होंने यह भी कहा कि 7 विमान गिराए गए थे। राहुल गांधी ने आगे कहा, “डरिए मत मोदी जी, जवाब देने की हिम्मत दिखाइए।”
दरभंगा रैली में भी पीएम नरेंद्र मोदी को लिए आड़े हाथ
इससे पहले राहुल गांधी ने दरभंगा रैली में पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वह बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी ऐसा नहीं बोलेंगे क्योंकि उनमें दम नहीं है।
राहुल गांधी ने कहा कि जिसमें इतनी हिम्मत नहीं है, वह बिहार का विकास नहीं कर सकते। राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, “मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50 बार बोला है कि मैंने नरेंद्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया, लेकिन नरेन्द्र मोदी के मुंह से चूं तक नहीं निकला। ट्रंप उनका रोज अपमान कर रहे हैं। वह कहते हैं कि नरेंद्र मोदी में दम नहीं है और उन्हें अपने सामने झुका दिया। मोदी जी ने एक बार भी नहीं कहा कि ट्रंप उल्टी-सीधी बात कर रहा है, झूठ बोल रहा है।”
अमित शाह ने तेजस्वी-राहुल पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार दिया और कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन ये दोनों पद रिक्त नहीं हैं।
दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कई युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि राजद और कांग्रेस ऐसा नहीं कर सके, क्योंकि “लालू जी बेटे को और सोनिया जी राहुल बाबा को शीर्ष पद पर बैठाना चाहती हैं।”
यह पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने एक सांस में की पीएम मोदी, शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की तारीफ
