आंखों में चश्मा, चमकीली शर्ट और रंगीला अंदाज… ये हैं डॉली चायवाला। इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ डॉली चायवाले की चर्चा हो रही है। इनकी टपरी पर बिल गेट्स ने चाय पी और इनके अंदाज के वे भी मुरीद हो गए। बिल गेट्स अचानक डॉली की टपरी पर पहुंचे औऱ कह, वन चाय प्लीज।
डॉली को उस वक्त पता भी नहीं था कि वे किसे चाय पिला रहे हैं। उन्हें लगा कि कोई विदेशी नागरिक है तो उन्होंने चाय बनाकर अपने अंदाज में पिलाई। डॉली को अगले दिन पता चला कि उन्होंने किसे चाय पिलाई है। हालांकि उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों को डॉली के चाय पिलाने का तरीका काफी पसंद आ रहा है। वैसे डॉली अपने इलाके में पहले से फेमस हैं मगर इन दिनों दुनिया भर के लोग उन्हें देख रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको डॉली की कहानी बता रहे हैं।
दरअसल, डॉली का नाम सुनील पाटिल है। वे अपने स्वैग की वजह से जाने जाते हैं। उनका पहनावा उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। उनकी हेयर स्टाइल से लेकर चमकती शर्ट काफी अलग है। उन्होंने कानों में पियरसिंग कर रखी है। गले और हाथ में जूलरी पहनते हैं और आंखों में चश्मा के साथ हाथ में मोबाइल लेकर चलते हैं। लोगों को उनका चाय पिलाने का अंदाज काफी पसंद है।
रजनीकांत स्टाइल में पिलाते हैं चाय
वे पहले लोगों का अनोखे अंदाज में स्वागत है फिर रजनी कांत स्टाइल में चाय पिलाते हैं। वे अपने स्वैग के कारण ही इंटरनेट पर फेमस हैं। नागपुर में वे फेमस चायवाले हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनकी टपरी पर चाय पीने के लिए अरबपति भी आते हैं। बड़े-बड़े बिसनेसमैन अच्छी चाय की तलाश में उनकी टपरी पर पहुंचते हैं। खुद अरबपति कारोबारी बिल गेट्स ने वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ में कहा है कि, ‘भारत में आप हर जगह नवीनता पा सकते हैं’। डॉली के अनुसार, चाय पीन के बाद बिल गेट्स ने उनसे कहा था, Wow… हालांकि उस वक्त डॉली को पता नहीं था कि वे किसे चाय पिला रहे हैं।
कहां मिलेगी डॉली की चाय
वायरल वीडियो देखन के बाद अगर आपका मन डॉली की चाय पीने का कर रहा है तो आपको महाराष्ट्र के अहम शहर नागपुर जाना होगा। ये पिछले 16 सालों से सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की टपरी लगा रहे हैं। डॉली ने चाय के चक्कर में 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी। इनकी टपरी पर जो एक बार चाय पी ले इनके अंदाज का दिवाना हो जाए।
डॉली अपनी चाय की टपरी से अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। कई सेलिब्रिटी भी इनके अंदाज के फैन है। लोगों के बीच ये डॉली चायवाला के नाम से जाने जाते हैं। बिल गेट्स ने जबसे इनकी टपरी पर चाय पी है, तब से मानो तो इनकी लॉटरी ही लग गई है। भारत के लोग वैसे भी चाय के दिवाने हैं। जहां अच्छी चाय मिले वहां पहुंच जाते हैं। डॉली चायवाला चाहते हैं कि वे एक दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी चाय पिलाएं। देखना है कि उनका यह सपना कब पूरा होता है।