Satyapal Malik Passed Away : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। मलिक ने दोपहर 1:12 बजे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उनका लंबी बीमारी का इलाज चल रहा था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक पोस्ट में मलिक के निधन की जानकारी दी गई। सत्यपाल मलिक ने जनसत्ता को दिए एक इंटरव्यू में मलिक ने उस तारीख को बताने से इनकार कर दिया, जब उन्हें 370 हटाए जाने की आधिकारिक जानकारी मिली थी।
जनसत्ता को दिए गए एक इंटरव्यू में जब पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सवाल किया गया कि आधिकारिक तौर पर कब पता चला कि 370 हटाया जाने वाला है? सत्यपाल मलिक ने जवाब दिया कि मुझे आधिकारिक जानकारी 370 हटाए जाने से थोड़ा पहले मिली। बार-बार पूछने पर भी सिर्फ उन्होंने इतना ही बताया कि कुछ दिन पहले मिली। हालांकि, तारीखों का खुलासा नहीं किया। पूरा इंटरव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जनवरी 2019 को जब वह राज्यपाल थे और जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने की प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे, उससे कई महीने पहले मलिक ने दावा किया था कि राज्य में सब कुछ ठीक है। उन्होंने कहा था कि पटना में एक दिन में जितनी हत्याएं होती हैं, उतनी कश्मीर में एक हफ्ते में होती हैं। जुलाई 2019 में जम्मू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए , मलिक ने मिलिटेंट्स से भ्रष्टाचारियों को मारने का आह्वान किया था।
गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया
5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के दो महीने बाद मलिक को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया। फिर मार्च 2020 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में एक जनसभा में, उन्होंने कहा कि कश्मीर के राज्यपाल ज्यादातर सिर्फ शराब पीते और गोल्फ खेलते रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘राज्यपाल के पास कोई काम नहीं है।’ उसी महीने बाद में गोवा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने से एक दिन पहले, उन्हें तत्कालीन मुख्य सचिव का फोन आया था, जिसमें कहा गया था कि अगर जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया तो 1,000 से ज्यादा लोग मारे जा सकते हैं। कौन थे सत्यपाल मलिक?