Delhi Election 2025 Dates, Full Schedule: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं और सभी सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस अकेले दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 के चुनावों में बड़े बहुमत के साथ जीत हासिल की और दिल्ली की राजनीति में खुद को स्थापित किया। 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 2015 में यह आंकड़ा 67 सीटों तक पहुंच गया था।

2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखा था। उस चुनाव में पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई लेकिन यह सरकार सिर्फ 49 दिनों तक ही चल पाई थी। यह सरकार अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की वजह से गिर गई थी।

Live Updates
16:54 (IST) 7 Jan 2025
दिल्ली में बनेगा बीजेपी का CM: सहरावत

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी की सांसद कमलजीत सहरावत ने ANI से कहा कि जनता को ऐसी सरकार चुनने का मौका मिलेगा जो लोगों के विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी को वोट देगी और बीजेपी का ही मुख्यमंत्री चुनेगी। सहरावत ने कहा कि दिल्ली सरकार आम आदमी को बुनियादी सुविधाएं देने में विफल रही है और जनता विकास के नाम पर बीजेपी को वोट देगी।

14:52 (IST) 7 Jan 2025
दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे

दिल्ली में चुनावी बिगुल बज गया है। निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।

14:39 (IST) 7 Jan 2025
दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता: मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं। इसमें से 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर के मतदाता 1261 हैं और नए मतदाता 2.08 लाख हैं। दिल्ली में 12 सीटें आरक्षित हैं और 58 सीटें सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ हैं।

14:33 (IST) 7 Jan 2025
ईवीएम से वोटिंग में किसी तरह की धांधली संभव नहीं : राजीव कुमार

राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी तरह की खामी का कोई सबूत नहीं है और ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है। इसके अलावा ईवीएम से वोटिंग में किसी तरह की धांधली भी संभव नहीं है। उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय अलग-अलग फैसलों में लगातार यही कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है और इसमें टेम्परिंग के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों को लेकर अब भी बातें कही जा रही हैं। करीब 70 चरण हैं…जिसमें राजनीतिक दल और उम्मीदवार हमारे साथ रहते हैं और जितने भी दावे और आपत्तियां आती हैं उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है। उन्होंने कहा कि फॉर्म 7 के बिना नाम नहीं हटाया जा सकता।

14:22 (IST) 7 Jan 2025
दिल्ली के लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें: राजीव कुमार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में देश के सभी राज्यों के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि दिल्ली के लोग इस बार ज्यादा से ज्यादा वोट करेंगे।

13:29 (IST) 7 Jan 2025
चुनाव अधिकारियों को धमका रहे हैं आप नेता: मनोज तिवारी

बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कथित आबकारी घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। तिवारी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि दिल्ली के सभी लोग चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे थे कि चुनाव आएं और दारू वाले को भगाया जाए। बीजेपी सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली में चुनाव अधिकारियों को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में हर संवैधानिक संस्था को धमकाती है लेकिन अधिकारी अब उनकी धमकियों को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हैं।

12:25 (IST) 7 Jan 2025
आम आदमी पार्टी ने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना कैंपेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ को लॉन्च किया। इस मौके पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की सीएम आतिशी, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, गोपाल राय सहित कई नेता मौजूद रहे।

12:10 (IST) 7 Jan 2025
2 बजे करेंगे चुनाव कार्यक्रम का ऐलान: मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, “आज दोपहर 2 बजे हम दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। सभी घोषणाएं प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएंगी।”

12:02 (IST) 7 Jan 2025
कालकाजी में मेरे और आतिशी के बीच है मुकाबला: अलका लांबा

कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा ने ANI से बातचीत में कहा कि रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी और आतिशी के बारे में जो कहा, वह पूरी तरह अस्वीकार्य और निंदनीय है। वह पहले ही कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। अब मैं सीएम आतिशी के साथ सीधे मुकाबले में हूं। जब मैं विधायक थी, तब भी बीजेपी के एक विधायक ने मेरे खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, लेकिन मैं रोई नहीं। आतिशी एक निर्वाचित विधायक हैं और जब अरविंद केजरीवाल ने उन्हें टीसीएम (टेंपोरेरी सीएम) कहा तो वह अपमानित महसूस करने लगीं और रो पड़ीं। अरविंद केजरीवाल ने भी रमेश बिधूड़ी की तरह उनका अपमान किया है।

11:47 (IST) 7 Jan 2025
चुनावों को प्रभावित करने की हो रही कोशिश: सचदेवा

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लोग चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली सरकार द्वारा की गई लूट को अलविदा कहने का समय आ गया है। सचदेवा ने ANI से कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। राघव चड्ढा और संजय सिंह ने पब्लिक होलीडे के दौरान चुनाव अधिकारियों को धमकाया। इससे पता चलता है कि वे पूरी तरह से अपनी जमीन खो चुके हैं।

11:39 (IST) 7 Jan 2025
शराब घोटाले के पैसे को ढूंढने की कोई ज़रूरत नहीं: संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने ANI से कहा, आम आदमी पार्टी में 90% पेड कर्मचारी हैं और इन्हें हर दिन 600 रुपये दिए जा रहे हैं। मैंने हिसाब लगाया है कि सिर्फ नई दिल्ली सीट में ही ऐसे लोगों पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और पूरी दिल्ली में यह खर्च 300 करोड़ रुपये तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में शराब घोटाले के पैसे की तलाश करने की कोई ज़रूरत नहीं है। हम इस मामले में चुनाव आयोग जाएंगे।