Delhi UP Bhavan: राजधानी दिल्ली के यूपी भवन में यौन शोषण का मामला सामने आया है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि दिल्ली स्थित यूपी भवन में उसका यौन शोषण किया गया। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि जिस रूम यह घटना हुई उसको जांच के लिए पुलिस ने सील कर दिया है।

योगी सरकार ने जांच के दिए आदेश

इस पूरे मामले को लेकर यूपी की योगी सरकार बेहद गंभीर नजर आ रही है। सरकार की तरफ से विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ कहने से बच रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपों को लेकर अभी जांच की जा रही है।

आरोपी महाराणा प्रताप सेना नामक संगठन का है राष्ट्रीय अध्यक्ष

सूत्रों ने बताया कि आरोपी राज्यवर्धन सिंह परमार महाराणा प्रताप सेना नामक संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। आरोपी शख्स 26 मई को दोपहर सवा 12 बजे के करीब महिला को लेकर यूपी भवन आया था। उसे एक कमरा आवंटित किया गया। जिसके बाद 1.50 बजे वहां से चला गया। आरोपी ने एक अफसर को कमरा दिलवाने के नाम पर कमरा देखने के लिए खुलवाया था।

यूपी भवन के कमरा नंबर 122 को सील किया गया

सूत्रों के मुताबिक, महिला के साथ यूपी भवन पहुंचने वाला शख्स उस कैटेगरी में शामिल नहीं है, जिसे दिल्ली के यूपी भवन में कमरा दिया जाए। अज्ञात महिला ने चाणक्यपुरी थाने में जाकर उस शख्स के खिलाफ शिकायत दी है और आरोप लगाया है कि उसका यौन शोषण किया गया है। इसके बाद चाणक्यपुरी स्थित यूपी भवन के कमरा नंबर 122 को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ इस कमरे में यौन शोषण हुआ है। महिला के चाणक्‍यपुरी थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राजवर्धन सिंह परमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

योगी सरकार ने कई अधिकारियों को सस्पेंड किया

यूपी की योगी सरकार ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली के यूपी भवन में तैनात व्यवस्था अधिकारी दिनेश कारूष, राकेश चौधरी और पारस को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है इन लोगों ने आरोपी को गलत तरीके से कमरा दिखाया, जबकि वो यूपी भवन में रूम बुक कराने का पात्र नहीं है।