दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके को लेकर गृह मंंत्री अमित शाह से बात की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से धमाके की जानकारी ली है।
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से बात की। घटना के तुरंत बाद एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं हैं। दिल्ली की घटना के संबंध में गृह मंत्री आईबी निदेशक के साथ लगातार संपर्क में हैं।
घटना स्थल पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया, “आज शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीमी रफ्तार से चल रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी थी। उसी गाड़ी में धमाका हुआ। धमाके से आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। सभी एजेंसियां — एफएसएल, एनआईए — मौके पर मौजूद हैं। कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हैं। हालात पर नजर रखी जा रही है। गृहमंत्री ने भी फोन किया है, और उन्हें लगातार जानकारी दी जा रही है।”
Delhi Blast News LIVE Updates । पढ़िए दिल्ली धमाके से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने क्या बताया
