Bomb Blast in Delhi: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद जांच एजेंसियां इन्वेस्टिगेशन में जुट गई हैं। पूरी दिल्ली और आसपास के इलाकों को हाई अलर्ट पर हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात करके मामले की जानकारी ली है। इस मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है।
अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) के डीजी को भी निर्देश दिये हैं और आईबी प्रमुख से भी बात की है। दिल्ली फायर विभाग के अधिकारी एके मलिक ने बताया कि उन्हें शाम को सूचना मिली थी कि मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका हुआ है। हमारी टीम मौके पर पहुंची और साढ़े सात बजे के करीब आग पर काबू पाया।
घटना स्थल पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा, “आज शाम लगभग 6.52 बजे एक धीमी गति से चलती गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट के कारण आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। सभी एजेंसियां, FSL, NIA, यहां हैं… घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। स्थिति पर नज़र रखी जा रही है। गृह मंत्री ने भी हमें फ़ोन किया है और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है।”
आइए आपको बताते हैं दिल्ली धमाके से जुड़े पांच बड़े अपडेट्स
- दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में अभी तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
- घायलों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में लाया गया है।
- जांच के लिए पहुंची दिल्ली पुलिस टीम के एक अधिकारी ने बताया कि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। जांच जारी है। मौके पर पहुंचे डीआईजी सीआरपीएफ किशोर प्रसाद ने कहा है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
- दिल्ली पुलिस ने धमाके वाली जगह और आसपास के पूरे इलाके को पूरी तरह से खाली करवा लिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और आला अधिकारी मौजूद है।
- चश्मदीदों ने बताया कि हादसे वाली जगह पर कई लोगों के शरीर के हिस्से बिखरे हुए थे।
Delhi Blast Live Updates । यहां पढ़िए घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने क्या बताया
