Delhi Air Pollution News : दिल्ली लगातार जहरीली धुंध से ढकी हुई है। राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है, जो मंगलवार सुबह 7 बजे तक 395 दर्ज किया गया। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के अनुसार, दिल्ली में 1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच प्रदूषण चरम स्तर देखा जाता है, यह वो अवधि जब पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को 10 नवंबर तक कक्षा 10 और 12 को छोड़कर अन्य फिजिकल क्लासे को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड ईवन लागू किया गया है। मंगलवार की सुबह, विभिन्न क्षेत्रों के लिए AQI इस प्रकार रहा- आनंद विहार में 432 मापा गया, आरके पुरम में 437 दर्ज किया गया, पंजाबी बाग में 439 दर्ज किया गया, और न्यू मोती बाग में 410 एक्यूआई मापा गया। दिल्ली को सोमवार को दिन के दौरान सतही हवाओं में वृद्धि से मदद मिली है, साथ ही एक दिन पहले ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 4 के तहत कई प्रतिबंध लागू हुए हैं।
Delhi Pollution: गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार सम-विषम कार योजना के विवरण को अंतिम रूप देने के लिए प्रदूषण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को उसमें शामिल करेगी।
BJP ने मंगलवार को कहा कि प्रदूषण पर उच्चतम न्यायालय का निर्देश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर तमाचा है और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी को ‘गैस चैंबर’ में बदलने के लिए माफी मांगनी चाहिए।BJP की टिप्पणी तब आई जब शीर्ष अदालत ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के बीच पराली जलाए जाने की घटनाओं पर "तत्काल" रोक लगाई जानी चाहिए।
नोएडा में 10 नवंबर तक 9वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। 10 नवंबर तक 9वीं क्लास तक के बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा। गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला किया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पराली जलाने, पटाखों और वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी दे दी है...हमारी सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करेगी...प्रदूषण की समस्या पूरे उत्तर भारत की समस्या है। मैं सभी सरकारों से अनुरोध करता हूं कि अगर हम प्रदूषण कम करने के लिए सभी कदम लागू करेंगे तो हम सफल होंगे।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार सम-विषम कार योजना के विवरण को अंतिम रूप देने के लिए प्रदूषण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को उसमें शामिल करेगी।
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "प्रदूषण के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप के बजाय हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए...एमसीडी में करीब 517 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें 1100 से ज्यादा हैं कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों को भी तैनात किया गया है...जमीनी स्तर पर वाटर स्प्रिंकलर, एंटी-स्मॉग गन और जेटिंग मशीनों के माध्यम से सुबह और शाम की पाली में गहन पानी का छिड़काव किया जा रहा है। 13 हॉटस्पॉट की भी पहचान की गई... सबसे अच्छी बात पिछले तीन दिनों में...AQI में सुधार हुआ है और प्रदूषण स्तर में कमी आई है।"
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद AAP को जनता से माफी मांगनी चाहिए। यह स्पष्ट है कि AAP पूरी तरह फेल हो गई है और उनकी वजह से दिल्ली गैस चैंबर बन गई है। पंजाब की सत्ता में आने से पहले अरविंद केजरीवाल पंजाब में पराली जलाने को प्रदूषण की वजह बताते थे। वह कहते थे कि अगर वह सत्ता में आए तो हम इसे एक साल में खत्म कर देंगे। पराली जलाने के मामलों में लगभग 750 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अरविंद केजरीवाल और AAP ने दूसरों पर आरोप लगाया और अपना काम जिम्मेदारी से नहीं किया है।
13 नवंबर से एक हफ्ते के लिए लागू होने जा रही ऑड - ईवन स्कीम को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली सचिवालय पर मीटिंग हुई। इस मीटिंग ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत भी शामिल हुए।
पंजाब के फिरोजपुर में फिर से पराली जलाने की घटना सामने आई है। यहां एक किसान ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि हमें पराली काटने के लिए लेबर नहीं मिलती है। आग लगाने से उठने वाला धुआं पहले हमें प्रभावित करता है औऱ फिर अन्य लोगों को। सरकार को हमें मुआवजा देना चाहिए।
Delhi Pollution LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण के मुद्दे पर पंजाब को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा, "ये राजनीतिक लड़ाई का मैदान नहीं है. राजनैतिक ब्लेमगेम को रोकें. ये लोगों की हेल्थ की हत्या के समान है. आप इस मामले को दूसरों पर नहीं थोप सकते. आप पराली जलाने को क्यों नहीं रोक पाते..? सुप्रीम कोर्ट की पंजाब को चेतावनी दी कि कुछ भी करें, पराली जलाने की घटनाएं रोकें. राजनीतिक दोषारोपण का खेल बंद हो. नीतियां इस पर निर्भर नहीं हो सकतीं कि कौन-सी पार्टी किस राज्य में शासन कर रही है. दिल्ली और पंजाब में एक ही पार्टी की सरकार है। सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक कहा कि पराली जलाने की घटना बंद हों, यहां हर कोई एक्सपर्ट है, लेकिन समाधान किसी के पास नहीं है. समस्या धान की फसल के समय को लेकर है. साथ ही इसका असर भूजल स्तर पर भी पड़ता है। कुछ तो किया जाना चाहिए। धान से ज्यादा लोगों की जिदंगी जरूरी है। जब समस्या आती है, तो हम कदम उठाते हैं फिर अगले साल वही हालात हो जाते हैं।
Delhi Air Pollution LIVE UPDATES: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और अन्य राज्यों को त्योहारी सीजन के दौरान पटाखों से संबंधित मुद्दे पर अपने पहले के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया। SC ने राजस्थान को वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि त्योहार के दौरान प्रदूषण को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाना हर किसी का कर्तव्य है।
Delhi Pollution LIVE: सोमवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 421 दर्ज किया गया था, जो रविवार के 454 से मामूली सुधार है, जबकि लगातार सातवें दिन भी शहर में जहरीली धुंध बनी रही।
Delhi Pollution LIVE: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को सभी स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं को 10 नवंबर तक बंद करने की घोषणा की थी और कहा था कि स्कूलों के पास कक्षा 6 से 12 तक के लिए ऑनलाइन पढ़ाने का विकल्प है।
Delhi Pollution LIVE : दिल्ली में ग्रैप-IV लागू किया गया है। जिसके तहत सभी प्रकार के निर्माण कार्य और राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल है, रविवार को राजधानी में हवा की गुणवत्ता "गंभीर प्लस" (एक्यूआई 450 से ऊपर) स्तर तक गिरने के बाद लागू हो गई।
Delhi Pollution: अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में दोपहर में भी 8-10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।