Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी (BJP) और चुनाव आयोग (Election Commission) पर आरोप लगाए कि चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से वोटर्स के नाम काटे जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर अब चुनाव आयोग की तरफ से जवाब आया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक, अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब और यह भी बताया है कि दिल्ली की फाइनल वोटिंग लिस्ट कब आएगी। चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 6 जनवरी को जारी होगी। उन्होंने कहा कि वोटर सूची में बदलाव होता रहता है, जिसकी प्रक्रिया अभी चल रही है।
वोटिंग लिस्ट का जारी किया था ड्राफ्ट
चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल की वोटर लिस्ट का हवाला देकर आरोप लगाया था। इसको लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल ने जिस वोटर लिस्ट का हवाला दिया है, उस पर इलेक्शन कमीशन ने साफ कर दिया कि 29 अक्टूबर को उस वोटर लिस्ट का ड्रॉफ्ट जारी किया गया था।
दिल्ली में चुनाव के लिए एनसीपी ने उतारे प्रत्याशी
चुनाव आयोग ने कहा कि 29 अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर तक एक महीने में मिली अर्जियों का निपटारा 24 दिसंबर तक किया गया। 1 जनवरी तक की अर्जियों को लेकर वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा और फिर 6 जनवरी को फाइनल सूची जारी की जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने क्या लगाए थे आरोप?
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी का फर्जी वोटिंग कराने का प्लान है। पिछले 15 दिनों में नई दिल्ली विधानसभा में अचानक 10 हजार वोटर बढ़ गए।
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की। केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने संजय सिंह की पत्नी का वोट काटने के लिए आवेदन दिया। दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।