PM Modi Mother Controversial AI Video: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बुखार तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां का एक AI वीडियो शेयर किया था। इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी। अब दिल्ली पुलिस ने इसी मामले में कांग्रेस आईटी सेल के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसमें कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस आईटी सेल को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ये मामला दिल्ली के साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में दर्ज किया है। इस केस में BNS की धारा 318(2)/336(3)/336(4)/340(2)/352/356(2)/61(2) के तहत FIR दर्ज की गई, जिसकी एफआईआर संख्या 0050 है।

आज की बड़ी खबरें

बीजेपी ने AI वीडियो को बताया था ‘घृणित’

बता दें कि बिहार कांग्रेस ने 10 सितंबर को एआई द्वारा बनाया गया एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत जैसे दिखने वाले लोग दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी ने इसको लेकर कहा था कि कांग्रेस के इस घृणित वीडियो ने सारी हदें पार कर दी है। सत्ताधारी पार्टी ने इसे माताओं बहनों का अपमान बताया।

यह भी पढ़ेंः ‘पीएम को बहुत पहले ही जाना चाहिए था’, प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर भड़की कांग्रेस

किसने दर्ज कराई थी शिकायत?

बता दें कि इस मामले में दिल्ली बीजेपी के चुनाव प्रकोष्ठ संयोजक संकेत गुप्ता ने 12 अगस्त को दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 10 सितंबर को एक डीपफेक/AI जेनरेटेड वीडियो शेयर किया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी दिवंगत माताजी के साथ दिखाकर उनकी छवि, सम्मान और गरिमा को क्षति पहुंचाई गई है।

यह भी पढ़ेंः भारत-चीन सीमा पर अब कैमरे बढ़ाएंगे भरोसा, तनाव घटाने के इस नए फॉर्मूले पर आगे बढ़े दोनों देश

शिकायत में क्या था?

बीजेपी नेता द्वारा दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि यह कृत्य भारत की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था का अपमान है। इसमें यह भी कहा गया कि कांग्रेस की ये हरकत महिलाओं की गरिमा, विशेषकर मातृत्व का उपहास है। लोकतांत्रिक संस्थाओं पर आघात है और समाज में अशांति, नफरत और असत्य फैलाने का प्रयास है।

शिकायत कर्ता द्वारा यह भी कहा गया कि इस वीडियो द्वारा प्रधानमंत्री और उनकी मां की छवि को तोड़ा-मरोड़ा गया। महिलाओं के सम्मान, त्याग और बलिदान का अपमान किया गया। इसके अलावा राजनीतिक लाभ हेतु फर्जी सामग्री का उपयोग कर जनता को भ्रमित किया गया।

यह भी पढ़ेंः ‘चाचा कांग्रेस सांसद थे और दादा कम्युनिस्ट’, विपक्षी सांसदों से ऐसा क्यों बोले उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन