प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से दिल्ली आ चुके हैं। अब ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर आज सस्पेंस खत्म हो सकता है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मानें तो दिल्ली में कोई भी डिप्टी सीएम नहीं होगा। भाजपा के सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के चयन को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को हो सकती है। बैठक में सभी 48 नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे और दो वरिष्ठ भाजपा नेता इसमें पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे प्रवेश वर्मा हैं, जिन्होंने नई दिल्ली से AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है। साथ ही पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज को भी इस दौड़ में शामिल बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी किसी महिला विधायक के नाम पर मुहर लगा सकती है।

Live Updates

Delhi News LIVE Updates: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

09:18 (IST) 15 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: 22 तारीख को शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक करेंगे किसान

किसान बैठक पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा,”एक अच्छे माहौल में ये बैठक हुई और बैठक में किसान नेताओं ने अपने विचार और अपनी मांगें हमारे समाने रखीं…इसके पहले भी कुछ मांगे पब्लिक डोमेन में थी हमने उसमें क्या-क्या किया है उस बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी और समझने की कोशिश की। मैंने उनसे आग्रह किया कि ये भूख हड़ताल समाप्त करें, सरकार आपके साथ है। हम बातचीत के लिए तैयार हैं…वे सोच विचार करके हमें बताएंगे। लगभग 22 तारीख को शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में हम उनके साथ एक और बैठक करेंगे।”

09:16 (IST) 15 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा से मिलकर अच्छा लगा- विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “आज #msc2025 के अवसर पर यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा से मिलकर अच्छा लगा। यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए चल रहे प्रयासों पर चर्चा की। साथ ही हमारे द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने के बारे में भी बात की।”

09:12 (IST) 15 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: कांग्रेस ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख का महासचिव नियुक्त

कांग्रेस ने भूपेश बघेल और सैयद नसीर हुसैन को क्रमश: पंजाब और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख का महासचिव नियुक्त किया। कांग्रेस ने हरीश चौधरी, अजय कुमार लल्लू और के. राजू को क्रमश: मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया।

20:08 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: पर्यवेक्षक का नाम कल या परसों घोषित किया जाएगा- बीजेपी नेता

दिल्ली के सीएम के चयन के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता विष्णु मित्तल ने कहा, “कोई भी फैसला आज रात पीएम मोदी के लौटने के बाद होगा। हमारे विधायक वर्तमान में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनका सम्मान कर रहे हैं। पर्यवेक्षक का नाम कल या परसों घोषित किया जाएगा। उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी।”

19:51 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन मामले से अवगत पार्टी नेताओं ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह एक भव्य आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

19:33 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के बाद होगा सीएम पर फैसला

दिल्ली के लिए पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार पर भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर हैं और वे संभवतः कल तक वापस आ जाएंगे। उनके लौटने के बाद, विधायक दल की बैठक होगी और संसदीय बोर्ड (पार्टी का) एक बैठक आयोजित करेगा। केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि दिल्ली में पार्टी को कैसे आकार दिया जाएगा और सरकार कैसे बनाई जाएगी।”

19:17 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: आज आप टूटने की कगार पर – योगेंद्र चंदोलिया

बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली को लूटा है। मोहल्ला क्लीनिक तुरंत खत्म किए जाने चाहिए। उन्होंने (आप) रिश्वतखोरी और कालाबाजारी के लिए मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए थे। आज आप टूटने के कगार पर है।”

19:00 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: जो भी सीएम बनेगा वह दिल्ली के विकास के लिए काम करेगा- बीजेपी नेता

दिल्ली के लिए पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार पर भाजपा नेता पवन शर्मा ने कहा, “अगले सीएम का नाम विधायक दल की बैठक के बाद तय किया जाएगा। जो भी सीएम बनेगा, वह दिल्ली के विकास के लिए काम करेगा।”

18:46 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: आज मेरी मां सुषमा स्वराज की जयंती है- बांसुरी स्वराज

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने अपनी मां सुषमा स्वराज को उनकी जयंती पर दिल्ली के आरके पुरम में जीवन दीप कुष्ठ आश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि “आज मेरी मां सुषमा स्वराज की जयंती है। 1996 से मेरी मां अपना जन्मदिन मनाने के लिए यहां जीवन दीप कुष्ठ आश्रम (आरके पुरम में) आती थीं और हमने इस परंपरा को जारी रखा है। जब भी मैं यहां आती हूं, मुझे संतुष्टि मिलती है और मैं सबके साथ उनकी जयंती मनाती हूं।”

18:34 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी पर बोला हमला

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री होते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर बिजली कटौती करवाने का आरोप लगाया, उसके चलते यह सुनिश्चित किया जाये की कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहते वह भ्रामक बयानबाज़ी ना करें। उपराज्यपाल अधिकारियों को निर्देश दें कि वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के अनुचित निर्देश ना मानें। उपराज्यपाल अधिकारियों को निर्देश दें कि वह आतिशी द्वारा करवाई इस डिजिटल लूट को रूकवायें और सी.एम.ओ. दिल्ली की सोशल मीडिया पोस्ट वापस हो।

18:11 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: आईटी विभाग को मामले की जांच करनी चाहिए- वीरेंद्र सचदेवा

बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ‘सीएमओ दिल्ली’ हैंडल का नाम बदलने और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पोस्ट डालने के लिए इसके कथित इस्तेमाल पर कहा कि मैंने एलजी को एक पत्र लिखा है, जिसमें अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सीएम रहते हुए अकाउंट को हाईजैक करने के बारे में बताया गया है। अपने पत्र में, मैंने अनुरोध किया है कि दिल्ली सरकार के आईटी विभाग को इस मामले की जांच करनी चाहिए और दिल्ली के पूर्व सीएम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।”

17:55 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: सांसदों में से नहीं होगा दिल्ली के सीएम का चयन

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का चयन भाजपा के सांसदों में से नहीं, बल्कि उसके निर्वाचित विधायकों में से किया जाएगा। संभावित उम्मीदवारों के रूप में रेखा गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय और शिखा रॉय जैसे नामों पर चर्चा हो रही है।

17:38 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: बीजेपी अपने वादों को पूरा करे- आतिशी

आप नेता आतिशी ने कहा कि CAG ने भी माना था कि केजरीवाल सरकार में दिल्ली एक Revenue Surplus State है। आम आदमी पार्टी, BJP को Revenue Growth वाला बजट देकर जा रही है, BJP अपने सभी वादों को पूरा करे और महिलाओं को 8 March तक ₹2,500/महीना देना शुरू करे।

17:31 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: दिल्ली में कहीं भी बिजली की कटौती नहीं हो रही- वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में कहीं भी बिजली कटौती नहीं हो रही सिर्फ इतना है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एवं पावर डिस्कॉम की सांठगांठ ऐसी है की यहां वहां हुए ब्रेक डाउन ठीक करने में समय लगाया जा रहा है।

17:09 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: आतिशी जनता को धोखा दे रहीं- वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मैंने उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा है कि दिल्ली सरकार के आईटी विभाग को जांच करनी चाहिए कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम रहते हुए दिल्ली सीएमओ के खाते को कैसे हाईजैक किया। दूसरी बात, कार्यवाहक सीएम आतिशी द्वारा फैलाए जा रहे झूठ पर, बिजली वितरण कंपनियों को तुरंत यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया जाना चाहिए कि वह जनता को धोखा दे रही हैं।”

16:49 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: आप को बीजेपी ने सत्ता से किया आउट

5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतीं। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दो बार सत्ता में रही आप 22 सीटों पर सिमट गई। 8 फरवरी को घोषित हुए चुनाव के नतीजों में कांग्रेस लगातार तीसरी बार एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी।

16:40 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: दिल्ली में बीजेपी का सीएम कब अनाउंस किया जाएगा

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों से निपट जाने के बाद रविवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा करने की योजना बना रही है।

16:29 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: दिल्ली के सीएम फेस को लेकर क्या बोले अर्जुन राम मेघवाल

दिल्ली के सीएम पद के उम्मीदवार पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “यह हमारे भाजपा संसदीय बोर्ड का काम है। वे ही तय करेंगे। मैं बोर्ड का सदस्य नहीं हूं।”

16:14 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: आप के सभी नेता जेल जाएंगे- रविंद्र सिंह नेगी

विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने कहा, “सभी नेता (आप के) दागी हैं। सभी नेता जेल जाएंगे और हमारे मंत्रिमंडल के गठन के बाद पहली बैठक में ही CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी और सभी नेता (आप के) जेल जाएंगे।”

15:58 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: सीएम हमारे बीच से ही होगा- मोहन बिष्ट

दिल्ली के सीएम के चेहरे पर बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “सीएम हमारे बीच से होगा, बीजेपी पार्टी से। चुने हुए 48 उम्मीदवारों में से।”

15:45 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: हम दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए जीते- अभय वर्मा

बीजेपी नेता अभय वर्मा ने कहा, “हमारी व्यवस्था में मुख्यमंत्री का चयन पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में से किया जाता है। विधायक की इच्छा पूरी होने पर नेता का चयन किया जाएगा। मेरा मानना ​​है कि हम दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए जीते हैं।”

15:28 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: अरविंद केजरीवाल ने सरकारी संपत्ति लूटी- मनजिंदर सिंह सिरसा

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली CMO के आधिकारिक एक्स हैंडल को खुद अपने हाथ में लेने की खबरों पर बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “यह सिर्फ़ दुरुपयोग नहीं है; यह चोरी है। यह CMO दफ़्तर से कुछ छीनने जैसा है। X हैंडल CMO का है और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए विज्ञापनों पर करोड़ों खर्च किए गए हैं। अब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के X हैंडल का नाम बदलकर अपना नाम रख लिया है। यह शीश महल या सरकारी दफ़्तर को अपने नाम पर रजिस्टर करने के बराबर है। अरविंद केजरीवाल ने सरकारी संपत्ति लूटी है। यह भ्रष्टाचार का मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए।” दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह पर उन्होंने कहा, “हमें इसे 20 तारीख से पहले करना है। यह 17 या 18 तारीख को हो सकता है।”

15:11 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी के सामने 10 बड़ी चुनौतियां, चुनावी वादों को कैसे पूरा करेगी पार्टी?

Delhi BJP 10 Major Challenges: दिल्ली में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सामने कई बड़ी चुनौती हैं। इन चुनौतियों में सबसे बड़ी चुनौती है कि राज्य की वित्तीय हालत सही बनाए रखते हुए अपनी महत्वाकांक्षी चुनावी वादों को पूरा करना। ऐसे में पार्टी ने यमुना की सफाई , कूड़े के ढेर से निपटने, सड़कों, जल आपूर्ति और स्वच्छता में सुधार जैसे मुद्दों पर प्रचार किया, साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) के अधूरे वादों को भी उजागर किया। अपने घोषणापत्र में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के अधूरे वादों को पूरा करने का वादा किया और कई मुफ्त उपहारों की पेशकश की। अब जब दिल्ली के मतदाताओं ने भाजपा के 27 साल लंबे इंतजार को खत्म कर दिया है, तो पार्टी के सामने इन वादों को पूरा करने का चुनौतीपूर्ण काम है।

दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी के सामने 10 बड़ी चुनौतियां, चुनावी वादों को कैसे पूरा करेगी पार्टी?
13:42 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: बिना कोई देरी किए बीजेपी अपने वादों को पूरा करे- आतिशी

आतिशी ने कहा कि हमें अपने सोर्स से पता चला है कि भाजपा वादों को पूरा करने में विफलता के लिए आप को दोषी ठहराने की योजना बना रही है। वे दावा करेंगे कि दिल्ली सरकार के पास पिछली आप सरकार के कारण कोई पैसा नहीं है। आप सरकार के वित्तीय ट्रैक रिकॉर्ड पर प्रकाश डालते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली का बजट 2014-15 में 31,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 77,000 करोड़ रुपये हो गया है। आप की वरिष्ठ नेता ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली का बजट 2.5 गुना बढ़ गया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार से विरासत में मिले कर्ज को भी चुका दिया है। आतिशी ने मांग की कि भाजपा बिना किसी देरी के अपने सभी वादों को लागू करे, खासकर महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने का वादा। हाल ही में संपन्न 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करने वाली भाजपा ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री और कैबिनेट की घोषणा नहीं की है। पार्टी ने 48 सीटें जीतीं, जबकि आप 22 पर सिमट गई, जो 2020 की 62 सीटों की संख्या से काफी कम है।

13:40 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: विभागों के बंटवारे को लेकर भाजपा में ‘आंतरिक खींचतान’, आतिशी का बड़ा दावा

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि विभाग आवंटन को लेकर भाजपा विधायकों के बीच “आंतरिक खींचतान” हो रही है और पार्टी पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने से बचने के लिए बहाने बनाने का आरोप लगाया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने दावा किया कि भाजपा नेता सार्वजनिक धन का “दोहन” करने के लिए मंत्री पदों को लेकर “खींचतान” में लगे हुए हैं। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भाजपा का अपने चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं है।

13:20 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: हमने USIBC के साथ शानदार बैठकें की हैं- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

Delhi News LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 पर कहा, “… वाशिंगटन में हो रही चर्चाओं के अलावा, उनमें से एक ने कहा कि USIBC(US-इंडिया बिजनेस काउंसिल) AI के अनुप्रयोग को देखने के लिए हमारे साथ एक छोटा अनौपचारिक कार्य समूह स्थापित करना चाहता है। उस बातचीत से मितव्ययिता, दक्षता और नवाचार जैसे शब्द मुझे प्रभावित करते हैं। इसलिए यह बहुत सकारात्मक बात है…आज, हमने USIBC के साथ शानदार बैठकें की हैं। हमने खाड़ी के प्रतिनिधियों और मंत्रियों, लैटिन अमेरिका के लोगों, पेट्रोब्रास और ऑयल इंडिया लिमिटेड के साथ शानदार बैठकें की हैं…”

12:47 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: दिल्ली के नए सीएम का शपथग्रहण 19 या 20 फरवरी को सकता

Delhi News LIVE Updates: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण 19-20 फरवरी को हो सकता है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक पीएम मोदी के आने के बाद होगी।

12:18 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: मणिपुर की राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है- CPI नेता डी. राजा

CPI नेता डी. राजा ने कहा, “मणिपुर में राष्ट्रपति शासन इस बात की पुष्टि करता है कि मणिपुर की राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है… गृह मंत्रालय को सर्वदलीय बैठक बुलाकर मणिपुर समस्या के समाधान के लिए रोडमैप पर चर्चा करनी चाहिए। मणिपुर के राजनीतिक दलों और हितधारकों की बात इन्हें सुननी चाहिए।”

11:37 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: अशोक गहलोत को फोन टैपिंग के बारे में चर्चा करने का नैतिक अधिकार नहीं- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “अशोक गहलोत को फोन टैपिंग के बारे में चर्चा करने का नैतिक अधिकार नहीं है। उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने दिल्ली के न्यायालय में कहा है कि फोन टैपिंग हुई थी और मुख्यमंत्री(अशोक गहलोत) ने फोन टैपिंग के बाद मुझे उसे लीक करने को कहा था। जिन लोगों ने इस तरह के पाप किए हैं वे अब दूसरों की तरफ दृष्टि उठाकर देखें, उन्हें कोई अधिकार नहीं है।”

11:32 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: आप ने JPC में जो मुद्दे सामने आए, वो मुद्दे ही गायब कर दिए- पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC की रिपोर्ट संसद में पेश होने पर कहा, “जब आप(केंद्र सरकार) विपक्ष के मुद्दों को दरकिनार करेंगे तो सदन नहीं चलेगा। आप ने JPC में जो मुद्दे सामने आए, वो मुद्दे ही गायब कर दिए। ऐसे नहीं चलेगा, विरोध होगा।”

Delhi News LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र अपनी अमेरकी यात्रा के बाद देश लौट आए हैं। कहा जा रहा है कि अब दिल्ली सीएम फेस को लेकर सस्पेंस जल्द खत्म हो सकता है।