दिल्ली-एनसीआर में काल रात हल्की बारिश हुई। जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविरात रात हुई हल्की बारिश के बाद सोमवार को ठंड बढ़ गई। अभी छिटपुट बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है। बारिश के कारण दिल्ली और आस-पास के इलाके में ठंड बढ़ गई है। दिल्ली के पास के इलाकों में भी बारिश की खबर है। रविवार दिन में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अगले कुछ दिनों तक कोहरा छाये रहने की संभावना है।

दिल्ली में रविवार को एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। वहीं अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही आसमान में बादल छाए रहने और देर रात हल्की बारिश या बूंदाबांदी की बात कही थी। मौसम विज्ञान के अनुसार, 4 से 9 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा।

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का 24 घंटे का एक्यूआई 310 दर्ज किया गया। दरअसल, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब‘, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401- 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा चक्रवात भुवनेश्वर

बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव क्षेत्र रविवार को चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ में बदल गया और पांच दिसंबर तक इसके नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना है।

इस दौरान 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। इस च्रक्रवात के प्रभाव के कारण दक्षिणी ओड़िशा के अधिकतर हिस्सों में एवं राज्य के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है। चक्रवात ‘मिगजॉम’ नाम म्यांमा ने सुझाया है और इसका अर्थ ताकत या लचीलापन है। मौसम एजेंसी ने कहा कि दबाव क्षेत्र के कारण बनी प्रणाली पिछले छह घंटों के दौरान पांच किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ी और एक चक्रवाती तूफान में बदल गई जो सुबह साढ़े पांच बजे पुडुचेरी से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, चेन्नई से 310 किलोमीटर दक्षिणपूर्व, नेल्लोर से 440 किलोमीटर दक्षिणपूर्व, बापटला से 550 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और मछलीपट्टनम से 550 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में केंद्रित थी।