देश की राजधानी नई दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में अब  आम आदमी पार्टी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ईडी ने अमित पालेकर को समन भेज कल जांच में शामिल होने के लिए कहा है।

ईडी ने अमित पालेकर के अलावा रामाराव वाघ, दत्त प्रसाद नाइक और भंडारी समाज के अध्यक्ष – अशोक नाइक को भी समन भेजा है। इन सभी से भी कल ही जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

केजरीवाल की गिरफ्तारी से AAP को चुनावी फायदा- आतिशी

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को फायदा होगा क्योंकि पार्टी को काफी सहानुभूति मिल रही है। आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि देश के लोकतांत्रिक इतिहास में ऐसा “पहले कभी नहीं देखा गया।”

उन्होंने PTI के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “अच्छी बात यह है कि इससे हमें चुनावी तौर पर फायदा हुआ है।”

मंत्री ने कहा, “केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले लोकसभा चुनाव का नतीजा तय माना जा रहा था क्योंकि लोगों का मानना था कि BJP की जीत होगी।” आतिशी ने कहा, “लेकिन केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, हमारे प्रति जनता की सहानुभूति बढ़ी है। केवल एक भावना है कि भाजपा ने अति कर दी है। इसलिए, मुझे लगता है कि इससे हमें चुनावी फायदा हुआ है।”

ED ने दिल्ली में दीपक सिंगला के परिसरों पर छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली में AAP के नेता दीपक सिंगला के परिसरों पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। दीपक सिंगला ने विश्वास नगर सीट से AAP के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। सूत्रों ने कहा कि छापेमारी कुछ कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी थी।