दिल्ली में शनिवार को हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है। भोगल के पास आश्रम फ्लाईओवर पर एक मर्सिडीज़ ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मदनपुर खादर के माली राजेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार एक राहगीर राजीव ने आश्रम फ्लाईओवर पर एक साइकिल और साइकिल से लगभग 150 मीटर दूर राजेश का शव पड़ा देखा था।
मर्सिडीज़ के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजीव ने इसके बाद सनलाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन में कॉल किया। इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राजेश को मृत पाया। मर्सिडीज़ के ड्राइवर की पहचान 45 वर्षीय प्रदीप गौतम के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस टीमों ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू की लेकिन शनिवार देर शाम पुलिस के सामने उसने आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार आरोपी को उसके मालिक ने बेचने के लिए कार सौंपी थी। पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और लापरवाही से मौत के लिए बीएनएस धाराओं के तहत ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
झारखंड: क्या हेमंत को चंपई सोरेन देंगे झटका? 6 विधायकों के साथ बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
यूपी नंबर प्लेट की है मर्सिडीज़
मर्सिडीज़ पर यूपी नंबर प्लेट है और एसडीएस इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म में रजिस्टर्ड है। जब पुलिस ने मर्सिडीज़ के मालिक का पता लगाया, तो उसने बताया कि उसने कार ड्राइवर गौतम को बेचने के लिए दी थी। मर्सिडीज़ मालिक के अनुसार ड्राइवर गौतम अन्य पार्टियों से संपर्क करने और गाड़ियों को बेचने का काम करता है।
इससे पहले पुणे पोर्श मामला काफी चर्चा में आया था। 19 मई को सुबह 2.30 बजे के आसपास पुणे के कल्याणी नगर जंक्शन पर आईटी इंजीनियर अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा को कथित रूप से नशे में धुत 17 वर्षीय एक लड़के द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार पोर्श ने टक्कर मार दी थी। पुणे का पोर्श दुर्घटना मामला काफी चर्चा में रहा है। इसकी एक खास वजह नाबालिग आरोपी को दी गई सजा थी। जिसमें उसे सिर्फ एक निबंध लिखने को कहा गया था। बाद में काफी आलोचना हुई थी। इस मामले में नाबालिग के पिता, माता, दादा समेत दो डॉक्टर भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।