आबकारी नीति मामले में ईडी के तीन समन के बाद भी जांच एजेंसी के सामने पेश न होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब घोटाला, पिछले दो साल ये शब्द आपने कई बार सुना होगा। दो साल की बीजेपी की सारी एजेंसियां कई रेड मार चुकी हैं, कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर कहीं नहीं मिला।

आप संयोजक ने कहा, “कहीं से एक भी पैसा नहीं मिला। अगर भ्रष्टाचार वाकई हुआ है तो इतने पैसे आखिरी गए कहां? क्या सारा पैसा हवा में गायब हो गया। किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ, अगर होता तो पैसा भी मिलता। ऐसे फर्जी केस में आप के कई नेताओं को इन्होंने अभी तक जेल में रखा हुआ है। किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। कुछ साबित नहीं हो रहा।” अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि खुले आम गुंडा गर्दी चल रही है। किसी को भी पकड़ कर जेल में डाल दो। अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी है।

मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी- केजरीवाल

शराब पुलिस मामले में ईडी के समन पर दिल्ली के सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सच्चाई यह है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ था। बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है और वे इसमें सेंध लगाना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि मेरे वकीलों ने बताया है मुझे लगता है कि मुझे भेजे गए समन अवैध हैं। बीजेपी का उद्देश्य मेरी जांच करना नहीं है, बल्कि मुझे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार नहीं करने देना है। वे जांच के बहाने मुझे बुलाना चाहते हैं और फिर मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं।

आप संयोजक ने समन को बताया गैर कानूनी

सीएम ने कहा कि झूठे आरोप लगाकर, फर्जी समन भेजकर ये मुझे बदनाम करना चाहते हैं। मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समन भेजे हैं। मेरे वकीलों ने मुझे बताया कि ये समन गैर कानूनी हैं, क्यों गैर कानूनी हैं, ये मैंने इन्हें विस्तार से लिखकर भेजा है। मैंने बताया कि उनके समन कैसे गैर कानूनी हैं लेकिन उन्होंने मेरी एक भी बात का जवाब नहीं दिया। आप संयोजक ने आगे कहा, “इसका मतलब कि उनके पास मेरी भी बात का जवाब नहीं है। इसका मतलब वे भी मानते हैं कि उनका समन गैर कानूनी है। क्या मुझे एक गैर कानूनी समन का पालन करना चाहिए। अगर कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा।”

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का मकसद जांच करना नहीं है। इनका मकसद तो लोकसभा चुनाव में मुझे प्रचार करने से रोकना है। ठीक लोकसभा चुनाव से पहले इन्होंने मुझे समन क्यों भेजा। इस जांच के चलते दो साल हो गए। लोकसभा चुनाव से पहले मुझे क्यों बुलाया जा रहा है। बीजेपी का मकसद पूछताछ करना नहीं है। ये पूछताछ के बहाने मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं।

‘जो बीजेपी में पार्टी में शामिल हो जाता है उसके सारे मामले रफादफा’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “आज बीजेपी भ्रष्टाचारियों को नहीं पकड़ रही, बल्कि ED और CBI का इस्तेमाल करके दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर बीजेपी में शामिल करवाने का काम किया जा रहा है। ऐसे कई उदाहरण है। जो इनकी पार्टी में शामिल हो जाता है उसके सारे मामले रफादफा कर दिए जाते हैं। ये क्या चल रहा है, जो भी चल रहा है वो बहुत खतरनाक है।”