दिल्ली चुनाव की गहमागहमी के बीच तमाम राजनीतिक दलों ने वादों और गारंटियों की झड़ी लगा दी है। वहीं, पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस सबके बीच हाल ही में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था कि पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जाकर महिलाओं से महिला सम्मान योजना के फॉर्म भरवा रहे हैं। वहीं, अब भाजपा कार्यकर्ताओं का भी महिला समृद्धि योजना के फॉर्म भरवाते हुए वीडियो सामने आया है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि राजधानी में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो महिला सम्मान योजना को लागू किया जाएगा जिसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। इसी योजना पर सवाल उठाते हुए बीजेपी ने दावा किया ता कि आप के कार्यकर्ता आचार संहिता के दौरान भी केजरीवाल की गारंटी के नाम पर योजना के फॉर्म भरवा रहे हैं जो कि सरकारी योजना है।
महिला समृद्धि योजना के फॉर्म भरवाते हुए वीडियो
वहीं, दूसरी ओर मोती नगर से बीजेपी विधायक प्रत्याशी हरीश खुराना का महिला समृद्धि योजना के फॉर्म भरवाते हुए वीडियो सामने आया है। इस दौरान वह कह रहे हैं, “ये मोदी जी की गारंटी का सर्टिफिकेट है। ये सबूत है कि मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं, इसलिए हर घर में यह सर्टिफिकेट दिया जा रहा है ताकि जब बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आएगी तो महिलाओं से यह सर्टिफिकेट देखकर फॉर्म भरवाया जाएगा और उन्हें 2500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे।
वीडियो में महिलाओं को कतार में लगाकर सर्टिफिकेट लेते हुए भी देखा जा सकता है। भाजपा विधायक उम्मीदवार हरीश खुराना की ओर से मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए और उन्हें दिल्ली में सत्ता में आने पर पार्टी की प्रस्तावित महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये का भत्ता देने का आश्वासन दिया।
‘राजनीति करनी है तो इलेक्शन लड़ें राजीव कुमार’, चुनाव आयोग से केजरीवाल ने जताई नाराजगी
आप पर बीजेपी ने लगाया था आरोप
इससे पहले दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया था कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी द्वारा महिलाओं के साथ बड़ा धोखा किया गया है। महिलाओं को एक-एक हजार देने के नाम पर लाइन में लगवाकर फॉर्म भरवाए गए लेकिन फिर उन फॉर्म को कबाड़ी को बेच दिया गया, इस मामले की जांच होनी चाहिए।
कबाड़ में महिला सम्मान योजना के फॉर्म मिलने का दावा
वीरेंद्र सचदेवा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा था, “एक ही विधानसभा तिमारपुर से करीब 30 हजार महिलाओं के फॉर्म हमें कबाड़ से मिले हैं। इसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक की जानकारी है।केजरीवाल इस तरह से महिलाओं को धोखा दे रहे हैं। पंजाब में तो उन्होंने महिलाओं को 1000 रुपए नहीं दिए लेकिन अब दिल्ली में भी उनको झूठ बोलना है। अगर महिलाओं का डाटा कबाड़ी की दुकान पर पड़ा है तो सभी 70 विधानसभा सीटों की महिलाओं का डाटा भी कबाड़ी की दुकान पर होगा।” उन्होंने खुद 22 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन का दावा किया।
जिसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने महिला सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं की निजी जानकारी इकट्ठा करने वाले लोगों के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में शिकायत कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने की थी। एलजी सक्सेना ने मुख्य सचिव को मामले की जांच करवाने को कहा। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उपराज्यपाल ने चुनाव आयोग को भी इस मामले की जानकारी देने को कहा। पढ़ें- यमुना पर बयान देकर फंसे केजरीवाल, चुनाव आयोग ने पूछे 5 सवाल