Delhi Elections 2025 Voter List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है और वोटिंग में एक दिन बाकी है। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। ऐसे में लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं। यह बहुत जरूरी भी है क्योंकि अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम होगा, तभी आप वोट डाल सकेंगे।
जानें कैसे वोटर लिस्ट में चेक करें अपना नाम
- वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद ‘वोटर सर्विसेज’ या ‘वोटर इनफॉरमेशन’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप दो ऑप्शन के तहत अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नंबर (EPIC) है तो उसे डालकर सर्च करें। लेकिन अगर नंबर नहीं है तो आप अपनी डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम और अन्य डिटेल्स डालकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
वोटर लिस्ट को लेकर लगे ये आरोप
दिल्ली चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर काफी आरोप लगे। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काट रही है। लेकिन हम लोग जिन लोगों के भी नाम काटे हैं, उनके नाम जुड़वा रहे हैं। इस पर भाजपा ने भी निशाना साधा और पलटवार किया। बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी फर्जी आरोप लगा रही है।
मुस्लिम वोट बैंक के लिए AAP-कांग्रेस में जंग, क्या BJP उठाएगी त्रिकोणीय मुकाबले का फायदा?
बीजेपी-आप के बीच कांटे की लड़ाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही है। हालांकि इस बार कांग्रेस भी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। तीनों ही दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी का दावा है कि उन्होंने 12 साल में ऐसा काम किया है, जिससे दिल्ली की जनता उन्हें लगातार तीसरी बार चुनेगी। जबकि भाजपा आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 सालों में कोई काम नहीं किया और दिल्ली को बर्बाद किया है। कांग्रेस दोनों ही दलों पर हमलावर है और आम आदमी पार्टी को बीजेपी की बी टीम बता रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भी तीन रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी को दिल्ली के लिए आपदा करार दिया। बीजेपी के नेता भी आम आदमी पार्टी को दिल्ली के लिए आपदा बताते रहे।