दिल्ली विधानसभा चुनाव के अभी तक आए रुझानों में आम आदमी पार्टी की सत्ता में वापसी लगभग तय दिखाई दे रही है। विभिन्न न्यूज चैनल्स पर मतगणना संबंधी अपडेट और चुनाव विश्लेषण किया जा रहा है। इसी तरह रिपब्लिक भारत टीवी पर भी दिल्ली चुनाव को लेकर विश्लेषण जारी है। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोग सोशल मीडिया पर रिपब्लिक भारत को ट्रोल कर रहे हैं और चैनल की तुलना सब्जी मंडी से कर रहे हैं।
दरअसल रिपब्लिक भारत टीवी के कार्यक्रम का एक वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें एंकर अर्नब गोस्वामी कहते दिखाई दे रहे हैं कि दिल्ली की 27 सीटों पर आप और भाजपा में कांटे की टक्कर है और दोनों पार्टियों के बीच एक हजार से भी कम वोटों का अंतर है।
इस दौरान अर्नब गोस्वामी काफी तेज बोलते हैं। इस बीच कार्यक्रम में मौजूद कुछ पैनलिस्ट भी अपनी बात रखते हैं, लेकिन अर्नल गोस्वामी उनकी बात काटकर अपनी बात रखते हैं, जिससे कुछ देर के लिए कार्यक्रम में काफी शोर शुरू हो जाता है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरा कवरेज, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट, विश्लेषण, सीटवार रिजल्ट…सब कुछ Jansatta.com पर।
इस वीडियो फुटेज को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिस पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कार्यक्रम के दौरान हो रहे शोर-शराबे की आलोचना की है और अपने कमेंट में लिखा है कि “ये चैनल है या सब्जी मंडी?”
एक यूजर ने लिखा कि “ये बीजेपी कार्यालय है न्यूज रूम नहीं है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘अर्नब स्टूडियो में स्टैंडअप कॉमेडी करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके अलावा कुछ नहीं।’
सबसे हौसले वाला विश्लेषण #Republic Tv पर ही हो रहा है .. pic.twitter.com/K8GpLfVMcX
— Ajit Anjum (@ajitanjum) February 11, 2020
एक यूजर ने एंकर के इतने तेज बोलने पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘कहीं दिल का दौरा ना पड़ जाए अर्नब को।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ध्वनि प्रदूषण।’
एक यूजर ने चैनल में दी जा रही जानकारी पर सवाल उठाते हुए लिखा कि ‘ये आंकड़े बीजेपी मुख्यालय वाले लिख रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़े तो कुछ और बता रहे हैं।’
बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए आज मतगणना जारी है। अभी तक आए रुझानों के अनुसार, आम आदमी पार्टी 57, भाजपा 13 सीटों पर आगे चल रही हैं। कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव की तरह बेहद बुरा रहा है और पार्टी इस बार भी अपना खाता नहीं खोल पायी है।