Delhi Election Result 2020: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की हार पर तीखा हमला बोला है। उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि ‘देश जन की बात से चलता है, मन की बात से नहीं।’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी पर हर माह मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता से रूबरू होते हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘मैं अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर बधाई देता हूं। लोगों ने दिखा दिया है कि देश ‘जन की बात’ से चलेगा ना कि ‘मन की बात से’।’
भाजपा द्वारा अरविंद केजरीवाल को आतंकी कहे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘भाजपा ने केजरीवाल को आतंकी कहा लेकिन उन्हें हरा नहीं सकी।’
Delhi Election Results 2020 LIVE
उद्धव ठाकरे के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देती हूं। लोग आज रोटी, कपड़ा और मकान चाहते हैं। भाजपा महाराष्ट्र, झारखंड में भी हारी। ट्रेंड साफ है कि वो प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं।’
केरल के सीएम पी. विजयन ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई दी। विजयन के अलावा डीएमके नेता एमके स्टालिन ने भी आम आदमी पार्टी को जीत पर शुभकामनाएं दी और इस जीत को सांप्रदायिक राजनीति पर विकास की जीत बताया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरा कवरेज, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट, विश्लेषण, सीटवार रिजल्ट…सब कुछ Jansatta.com पर।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दिल्ली में आप की जीत पर कहा कि “चुनाव नतीजे साफ संदेश हैं कि किसान, गरीब और युवा विकास और समृद्धि पर वोट करेंगे। लोगों ने भाजपा की नफरत की राजनीति के खिलाफ वोट दिया है। भाजपा अपनी सांप्रदायिक राजनीति में फेल हो गई है।”