देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना अपने पांव तेजी से फैला रहा है। बता दें कि कोरोना ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में अपनी दस्तक दे दी है। गौरतलब है कि दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के 42 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी की कोर ग्रुप की मीटिंग होने से पहले इसमें शामिल होने वाले सभी कर्मचारियों की कोविड टेस्टिंग की गई थी।
बता दें कि इस टेस्टिंग के बाद 42 स्टाफ के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। सूत्रों का कहना है कि पॉजिटिव पाये गये लोगों में कई सफाई कर्मचारी हैं। इन सभी से सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। 42 लोगों में संक्रमण पाये जाने के बाद दिल्ली के मिंटो रोड पर स्थित भाजपा मुख्यालय सैनिटाइज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को इसी जगह भाजपा के दिग्गज नेताओं ने यूपी चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर एक अहम बैठक भी की थी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा भी शामिल हुए थे।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भाजपा ने फैसला किया है कि किसी भी बड़ी बैठक से पहले मुख्यालय के सभी कर्मचारियों का COVID-19 टेस्ट होगा। बता दें कि इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा था कि वह अभी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
बता दें कि दिल्ली के अस्पतालों में अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार एम्स स्टाफ के 550 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वहीं लेडी हार्डिंग में 200, आरएमएल में करीब 150, सफदरजंग में 200, बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में करीब 100 लोग कोरोना संक्रमित हैं। ऐसे में लोगों को अस्पताल जाने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आए। इस दौरान देशभर में 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।