Delhi CM Arvind Kejriwal: टी20 विश्वकप 2022 में अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी है। छोटी दीपावली के मौके पर मिली इस जीत को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी टीम इंडिया को ट्वीट के जरिए बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि भारतीय क्रिकेट अपने जीत के सिलसिले को ऐसे ही बनाए रखे और विश्वकप भी जीते।

केजरीवाल ने ट्वीट में क्या लिखा:

अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “क्या ग़ज़ब का मैच था। विराट के बेहतरीन खेल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को शानदार जीत दिलाई। वर्ल्ड T-20 में भारत की विजयी शुरुआत के लिए टीम इंडिया और सभी देशवासियों को बधाई। जीत के इसी सिलसिले को बनाए रखते हुए हम वर्ल्ड कप भी जीतकर लाएंगे।”

सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन:

अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर लोगों ने तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। लोग टीम इंडिया की जीत का जश्न और दिल्ली में पटाखों पर लगे बैन को लेकर अपनी बात कह रहे हैं। पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने लिखा, “बात तो सही है। लेकिन मेरे मोहल्ले में तो लोग पटाखों के साथ जीत की खुशी मना रहे हैं! आप के यहां क्या हाल है ?” इसपर एक यूजर ने जवाब दिया कि सर मुखर्जी नगर हूं मैं, यहां धुआं धुआं कर दिया है।

एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या टीम इंडिया की जीत पर अब पटाखे फोड़ सकते हैं। दरअसल दिल्ली में अगले साल जनवरी तक किसी भी तरह के पटाखों को बनाने, उसे बेचने और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध दिवाली पर भी जारी रहेगी। वैसे दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध पिछले दो साल से भी रहा है।

वहीं पटाखों के पर लगे बैन पर दिल्ली सरकार की आलोचना भी देखने को मिल रही है। लोग इसको लेकर केजरीवाल सरकार पर हिंदू धर्म के खिलाफ होने की बात कह रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार का पहला लक्ष्य लोगों की जान बचाना है।

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों का जीवन बचाना है। पटाखों को लेकर जिस तरह से राजनीति हो रही है, उसमें हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। पटाखों को जलाने को लेकर कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। ऐसे में इस मामले में बहस उचित नहीं है।