गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, कानून मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी, गुजरात के मुख्य सचिव कैलाश नाथन मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर इस मीटिंग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तंज कसा है। केजरीवाल ने पूछा कि क्या बीजेपी अगले हफ्ते गुजरात विधानसभा को भंग कर चुनावों का ऐलान करने जा रही है? क्या उन्हें आप का इतना डर है?
गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं शनिवार (30 अप्रैल 2022) को सूरत पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी के बीच दोस्ताना मैच खेला जाता था। अब, आप आ गई है। वे चाहते हैं कि आप को ज्यादा समय न मिले, इसलिए वे जल्दी चुनाव के मूड में हैं। उन्होंने कहा कि सूत्रों के मुताबिक वे 7-10 दिन के अंदर विधानसभा भंग कर चुनाव की घोषणा कर सकते हैं।
गुजरात मॉडल को पूरे देश में लागू करेंगे: शुक्रवार (29 अप्रैल 2022) को गुजरात दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी के लिए गुजरात शासन और संगठन से जुड़े मामलों की प्रयोगशाला है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य में सफलतापूर्वक प्रयोग किए और पिछले साल विजय रूपाणी मंत्रिपरिषद का आश्चर्यजनक रूप से बदला जाना ऐसा ही एक प्रयोग था। नड्डा ने कहा कि हम इस मॉडल को पूरे देश में लागू करेंगे और पार्टी प्रमुख के रूप में इस मॉडल को आगे ले जाना मेरी भी जिम्मेदारी है।
अरविंद केजरीवाल बोले अब गुजरात की बारी: वहीं दूसरी ओर दिल्ली और पंजाब में सत्ता तक पहुंचने वाली आम आदमी पार्टी भी पूरे दम-खम के साथ गुजरात के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। अप्रैल महीने की शुरुआत में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ गुजरात में रोड शो किए थे।
इस दौरान अहमदाबाद के एक रोड शो में केजरीवाल ने कहा था कि दोस्तों मुझे राजनीति करनी नहीं आती, मुझे भ्रष्टाचार खत्म करना आता है। उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा था कि हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया। पंजाब में भगवंत मान ने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है और अब गुजरात की बारी है।