आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने तिहाड़ जेल से नागरिकों के लिए एक संदेश जारी कर कहा है ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं।’ सिंह ने जेल में बंद केजरीवाल के साथ किये जा रहे कथित व्यवहार को लेकर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की। सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रतिशोध और दुर्भावना के चलते उन्हें तोड़ना चाहती है, लेकिन वह इन सबसे और अधिक मजबूत होकर उभरेंगे। इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हां, वह आतंकवादी नहीं हैं, लेकिन उन्हें कहना चाहिए था कि ‘मैं शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल हूं।”

संजय सिंह ने बोले- खुद के साथ व्यवहार से मुख्यमंत्री आहत

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल में बंद एक ‘कुख्यात अपराधी’ को बैरक में अपने वकील और पत्नी से मिलने की अनुमति दी गई, जबकि केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुलाकात के दौरान उनके बीच कांच की दीवार थी। सिंह ने कहा कि खुद के साथ हो रहे व्यवहार से आहत होकर केजरीवाल ने देशवासियों के लिए संदेश भेजा है कि ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान 2010 की शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘माई नेम इज खान’ से लिया गया है जिसमें अभिनेता कहते हैं, ‘माई नेम इज खान और मैं आतंकवादी नहीं हूं।’

भाजपा बोली- मूर्ख बनाने से सहानुभूति नहीं मिलेगी

इस बीच, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप के नेता दिल्लीवासियों को मूर्ख बना रहे हैं और मुख्यमंत्री को किसी भी तरह की यातना का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा – “दिल्ली के लोगों ने सीएम केजरीवाल के प्रति सहानुभूति खो दी है… चाहे वह कितना भी दिखावा करने की कोशिश करें, लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि दिल्ली की तिहाड़ जेल उनकी सरकार के अधीन है और उन्हें न तो किसी उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है और न ही किसी यातना का सामना करना पड़ रहा है। जेल अधिकारी, दिल्ली जेल मैनुअल और संबंधित अदालत के निर्देश से बंधे हुए, जेल में बंद सीएम को सभी सुविधाएं दे रहे हैं…।”

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के त्रिलोकपुरी में ‘जेल का जवाब, वोट से’ अभियान के तहत अपनी ‘संकल्प सभा’ बैठकों की श्रृंखला शुरू की, जिसमें उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों से समर्थन मांगा और उनसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘‘सत्तावादी’’ सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का अनुरोध किया। बैठक में भाग लेने वाले ‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि भाजपा जानती है कि अगर केजरीवाल जेल से बाहर रहे, तो ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के उम्मीदवार दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे।

राय ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचारी आजाद हैं और ‘आप’ को चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए भाजपा ने एक ईमानदार मुख्यमंत्री को सलाखों के पीछे भेज दिया है। आप ने उन चार लोकसभा सीट पर 200 संकल्प सभाएं आयोजित करने की योजना बनाई है जहां वह ‘इंडिया’ गठबंधन में अपनी साझेदार कांग्रेस के साथ हुए सीट के बंटवारे संबंधी समझौते के तहत चुनाव लड़ रही है।