दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई। सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी की यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई है, जब दिल्ली में हुई हिंसा में 46 लोगों की मौत हो गई है और दोनों ही सरकारों को इस मुद्दे पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
इस हिंसा में करीब 46 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस बैठक में दिल्ली हिंसा एवं विकास कार्यों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि 25 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल के बीच भी चर्चा हुई थी।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने उनसे (पीएम) कहा कि जो भी दिल्ली हिंसा में दोषी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा हमने कोरोना वायरस के खिलाफ भी साथ मिलकर काम करने पर चर्चा की।
केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी के बीच करीब आधा घंटा बातचीत हुई। केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि रविवार रात को अफवाहों के फैलने पर स्थिति को तेजी से कार्रवाई करते हुए नियंत्रित किया। हालांकि बीते दिनों हुई हिंसा के दौरान पुलिस का कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि यदि दंगों के दौरान भी पुलिस ने इसी तेजी से काम किया होता तो कई लोगों की जान बचायी जा सकती थी।
बता दें कि रविवार को एक बार फिर दिल्ली के कई इलाकों में तनाव की अफवाह फैल गई थी। इसके चलते डीएमआरसी ने 7 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए थे। हालांकि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए किसी अप्रिय घटना को होने से रोक लिया। पुलिस ने इसे झूठी अफवाह करार दिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में 24 लोगों को हिरासत में लिया है।