Delhi Elections: दिल्ली BJP चीफ मनोज तिवारी ने पूर्व Congress अध्यक्ष राहुल गांधी को मंदबुद्धि बताया है, जबकि मुख्यमंत्री व AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को उन्होंने कांइया करार दिया है। ये बातें उन्होंने ह्यूमर बेस्ड न्यूज साइट ‘ScoopWhoop’ के कार्यक्रम ‘ऑफ दि रिकॉर्ड’ में कहीं।

बातचीत में तिवारी ने बताया, “हम लोग राजनीति में नहीं थे। मैं अपने खानदान में पहली पीढ़ी हूं, जो पॉलिटिक्स में हूं। मैं यहां तक पहुंच गया। बिना किसा…और न मैं इंदिरा गांधी का पोता हूं और न…।” इसी पर पत्रकार ने सवाल पूछा कि अगर आप राहुल गांधी की जगह होते तब? तिवारी ने जवाब दिया- मुझे लगता है कि वह थोड़ा सा मंदबुद्धि हैं। कभी मेरा नमस्ते नहीं स्वीकारा। रिएक्शन हमेशा शून्य रहा। नमस्ते करता था, तब भाव थे ही नहीं। थोड़ा स्लो है…।

संसद में राहुल द्वारा पूर्व में मोदी को उनकी सीट पर अचानक गले लगाने के वाकये का जिक्र कर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आगे बताया, “उन्हें किसी ने कहा कि भाषण के बाद मोदी के गले लग जाना।” तिवारी इसके बाद होस्ट के पास गए और उस घटना का उदाहरण देते हुए अचानक से उनके गले लग गए। तिवारी ने कहा- मैं उसी दिन मान गया था कि राहुल मैच्योर नहीं हैं।

बातचीत में आगे उन्होंने मुख्यमंत्री को कांइया बताने का कारण भी साफ किया। पत्रकार ने मुस्कुराते हुए पूछा- इस शब्द का मतलब क्या है? तिवारी ने बताया- सामने से तो अच्छे बन जाना और जब बैठने गए, तब 250 आदमियों से हमला कर दिया। वीडियो है, देखिए न। आप अपने विपक्षी से गाली-गलौच करें और उसके घर आने पर हमला करा दें।

शाहीन बाग के सवाल पर तिवारी ने कहा, “मुझे इस चीज से थोड़ी शिकायत है। वहां इस दर्जे के बेवकूफी भरी गतिविधियां हो सकती हैं। मसलन कोई रजाई ओढ़ कर बैठा है और बहुत दिनों से कह रहा है कि एनआरसी नहीं हटाओगे, तब तक हम नहीं हटेंगे। एनआरसी तो आया ही नहीं है।” देखें, आगे क्या हुआः