Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में बीजेपी पिछले 27 साल का जीत का सूखा खत्म करना चाहती है। 1998 में उसकी दिल्ली की सत्ता से विदाई हुई थी और काफी जोर लगाने के बाद भी वह राजधानी की सत्ता में वापसी नहीं कर पाई। बीजेपी को पता है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को पिछले दो विधानसभा चुनाव में जबरदस्त कामयाबी मिली थी। इसलिए पार्टी बहुत सोच-समझकर कदम उठा रही है।
दिल्ली में नामांकन की अंतिम तारीख 17 जनवरी है लेकिन पार्टी ने अभी तक सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी कुछ सीटें सहयोगी दलों को दे सकती है।
70 सीटों वाली दिल्ली में बीजेपी दो सीटें अपने सहयोगी दलों को दे सकती है। इन सहयोगी दलों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का नाम शामिल है। खबरों के मुताबिक, जेडीयू को बीजेपी बुराड़ी की सीट दे सकती है जबकि चिराग पासवान की पार्टी के नेता को देवली सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
याद दिलाना होगा कि दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने गठबंधन के तहत जेडीयू को दो सीटें दी थी।
बिहार में इस साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव
बताना जरूरी होगा कि इस साल के अंत में बिहार में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। बिहार के चुनाव में बीजेपी को जेडीयू और लोग जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ मिलकर चुनाव लड़ना है। ऐसे में बीजेपी इन सहयोगी दलों के साथ दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ने से एनडीए को तो मजबूत रखना ही चाहती है, साथ ही उसकी नजर दिल्ली में रहने वाले बिहार के मतदाताओं पर भी है।
बीजेपी 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से बुरी तरह शिकस्त खा चुकी है लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में मिली जीत के बाद वह फिर से बुलंद हौसलों के साथ सियासी अखाड़े में उतरी है। पार्टी ने कई राज्यों के नेताओं को दिल्ली के चुनाव प्रचार में झोंक दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के चुनाव अभियान का आगाज कर चुके हैं।
बीजेपी अगर नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टियों को सीट देती है तो ये नेता दिल्ली के चुनाव प्रचार में उतर सकते हैं। ऐसे में बीजेपी को बाकी सीटों पर बिहार के मतदाताओं के वोट मिल सकते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को होंगे और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।
क्या दिल्ली चुनाव में ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ के सहारे हैं केजरीवाल? क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।