Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। इसके पहले दिल्ली की सत्ता को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में सियासी जंग चल रही है और चुनाव प्रचार के जरिए सभी अपने वोट बैंक में विस्तार करने के प्रयास में जुटे हैं। इस चुनाव में बीजेपी आप के बड़े वोट बैंक माने जाने वाले पूर्वांचली वोट को कैप्चर करने की प्लानिंग कर रही है।
दिल्ली की चुनावी राजनीति में पूर्वांचली वोटर्स की करीब एक तिहाई हिस्सेदारी है और बीजेपी जानती है कि अगर उसे आम आदमी पार्टी को सत्ता से हटाना है, तो इस पूर्वांचली वोट बैंक को अपनी तरफ लाना ही होगा।
AAP समर्थक माने जाते हैं ज्यादातर पूर्वांचली वोटर्स
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से आकर अपनी आजीविका के लिए दिल्ली आए पूर्वांचलियों में बड़ी संख्या में झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) या मलिन बस्तियों के निवासी हैं। इसके अलावा पूर्वांचलियों का एक बड़ा वर्ग दिल्ली के कई इलाकों में बसता है और ये सभी आप का मजबूत समर्थक वर्ग माना जाता है।
आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान जो ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, उसमें इस पूर्वांचली वोट बैंक की अहम भूमिका थी, लेकिन इस बार सियासी अनुमान यह भी है कि यह वोट बीजेपी की ओर झुक सकता है।
AAP ने कई पूर्वांचलियों को दिया टिकट
दिल्ली की 70 सीटों में से करीब 20 सीटों पर पूर्वांचली मतदाताओं की अहम भूमिका मानी जाती है। बीजेपी ने बिहार से NDA के अपने सहयोगियों JDU और LJP (R) को एक-एक सीट आवंटित करने के अलावा करीब पांच पूर्वांचली उम्मीदवारों को टिकट दिया है। JDU की दिल्ली इकाई के प्रमुख शैलेंद्र कुमार बुराड़ी से चुनाव लड़ रहे हैं, LJP (R)) नेता दीपक तंवर एससी-आरक्षित देवली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। AAP ने शहर भर से करीब 10 पूर्वांचली उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
AAP से क्यों लोगों में नाराजगी?
बुराड़ी में AAP ने फिर से अपने मौजूदा विधायक संजीव झा को मैदान में उतारा है, यहां लगभग 40% मतदाता पूर्वांचली हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र के झारोदा इलाके के निवासी प्रेमनाथ शर्मा, जो यूपी के बलिया से हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बुरा लगा जब अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी यूपी और बिहार से फ़र्जी मतदाताओं का नामांकन कर रही है। 35 साल से दिल्ली में रहने के बाद, मैं अब पूर्वांचली से ज़्यादा दिल्ली का निवासी हूं। मुझे फ़र्जी मतदाता कैसे कहा जा सकता है और फिर आप हमें प्रभावित करने के लिए भोजपुरी में एक प्रचार गीत जारी करती है।
उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा टीवी डिबेट के दौरान आप प्रवक्ता ऋतुराज झा के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी को भी खारिज किया। विवाद को भुनाते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर “दिल्ली के पूर्वांचली समुदाय का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ने का आरोप लगाया।
दिल्ली चुनाव में BJP प्रत्याशी कर रहे CM योगी की रैली की मांग
NDA को वोट करने की बात वोटर्स का जोर
प्रेमनाथ शर्मा कहते हैं कि वे बीजेपी को “मज़बूत” करने के लिए जेडी(यू) उम्मीदवार को वोट देंगे। वे कहते हैं कि वे दिल्ली में यूपी में योगी आदित्यनाथ की तरह की सरकार चाहता हैं, जिन्होंने बुनियादी ढांचे का विकास किया, कानून-व्यवस्था में सुधार किया और हिंदुओं की क्षेत्रीय पृष्ठभूमि के बावजूद उनकी रक्षा की। यूपी में बिहारी और दूसरे राज्यों के प्रवासी रहते हैं, लेकिन योगी ने उनके खिलाफ कभी ऐसी टिप्पणी नहीं की।
प्रेमनाथ ने 2015 और 2020 में AAP को वोट दिया था लेकिन शहर में “विकास की कमी” के कारण उन्होंने अपना वोट बदल दिया है। उनका कहना है कि केजरीवाल ने हमारे इलाके का विकास नहीं किया। प्रदूषण के अलावा, सड़कें भी खस्ता हालत में हैं। इतना ही नहीं, अयोध्या से ताल्लुक रखने वाले झारोदा निवासी अजय सिंह कहते हैं कि उन्हें पूर्वांचल विरोधी टिप्पणियों से दुख होता है, लेकिन वे बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे पर वोट देंगे।
दिल्ली के विकास की गति से नाराजगी
अजय सिंह ने कहा कि हम अच्छी सड़कें और साफ पानी और हवा चाहते हैं, लेकिन यह नहीं मिल रहा है। मैंने 2015 और 2020 में AAP को वोट दिया था, लेकिन इस बार मैं एनडीए को वोट दूंगा।। बुराड़ी के संत नगर इलाके में भगत कॉलोनी में बिहार से आए प्रवासियों की संख्या ज़्यादा है। इसी तरह बिहार के गोपालगंज से आने वाले स्थानीय निवासी संतोष कुमार कहते हैं कि वे आप और BJP के बीच “पूर्वांचलियों के खिलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी” को लेकर चल रही खींचतान से चिंतित नहीं हैं।
संतोष कहते हैं कि वे NDA को वोट देंगे क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत दिल्ली से गोपालगंज तक रेल और सड़क संपर्क में सुधार हुआ है। संतोष कुमार ने कहा कि हर महीने अपने माता-पिता से मिलने के लिए गोपालगंज जाने के लिए मैं दिल्ली से ट्रेन पकड़ता हूँ और गोरखपुर में उतरता हूँ, जिसे आदित्यनाथ सरकार ने मेट्रो शहर की तरह विकसित किया है। दिल्ली से गोरखपुर तक सभी ट्रेनें और स्टेशन साफ़-सफ़ाई के लिए चिह्नित हैं। गोरखपुर से मैं अपने गाँव पहुँचने के लिए हाईवे का रास्ता अपनाता हूं।
संतोष सिंह पड़ोसी बिहार के आरा से आए 56 वर्षीय प्रवासी नीरज पांडे कहते हैं कि आप चुनाव के समय में पूर्वांचलियों के लिए चिंता दिखा रही थी। आप वायु प्रदूषण और दूषित पानी की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है। मुफ्त में सामान देने से ये समस्याएं हल नहीं होंगी। वे चाहते हैं कि हम प्रदूषण के कारण बीमार हो जाएं और फिर मोहल्ला क्लीनिक में हमारा मुफ्त इलाज सुनिश्चित करें।
दिल्ली में कैसे झुग्गी बस्ती का पुनर्वास बना बड़ा चुनावी मुद्दा?
लोग बता रहे BJP को बेहतर विकल्प
उन्होंने कहा कि मतदाताओं के एक बड़े हिस्से के रूप में पूर्वांचलियों को वर्गीकृत करना उचित नहीं है। तीन दशकों से यहां रहने के बाद मैं उनके लिए दिल्लीवाला क्यों नहीं हूं। बीजेपी को समर्थन देने के सवाल पर नीरज ने कहा कि बीजेपी सभी खराब विकल्पों में से एक बेहतर विकल्प है। मुझे यकीन नहीं है कि बीजेपी यहां सड़कें बनाएगी, लेकिन केवल बीजेपी के पास ही राष्ट्रवादी एजेंडा है।
हालांकि, संगम विहार में आप को पूर्वांचलियों का समर्थन हासिल है। रतिया मार्ग के निवासी और आरा के सरकारी कर्मचारी प्रकाश कुमार कहते हैं कि उन्हें पूर्वांचलियों की भावनाओं से जुड़े विवाद की चिंता नहीं है। वे कहते हैं कि मेरे लिए, जो बात मायने रखती है, वह यह है कि केजरीवाल ने हमारे पिछड़े इलाके का विकास किया है। उन्होंने मुफ्त चिकित्सा और बिजली जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं।
ठीक उसी तरह उनके पड़ोसी जगन्नाथ, जो बिहार के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं, आप की कल्याणकारी योजनाओं को उचित ठहराते हैं। आप कम से कम योजनाओं के रूप में मतदाताओं को बदले में कुछ तो दे रही है। महंगाई और करों के अलावा भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने क्या दिया? केजरीवाल कम से कम नकद सहायता, मुफ्त बिजली और पानी के रूप में कुछ राहत तो दे रहे हैं।
अयोध्या से संगम विहार निवासी लालमन वर्मा कहते हैं कि नेता वोट पाने के लिए पूर्वांचली भावनाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैंने ऐसा नहीं किया। केजरीवाल और BJP प्रवक्ता दोनों की टिप्पणियों को पसंद करते हैं। उन्हें ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए लेकिन कोई भी पार्टी लोगों की क्षेत्रीय पृष्ठभूमि के प्रति संवेदनशील नहीं है। उनके लिए, हम केवल मतदाता हैं जिन्हें वे फर्जी कहानियों से खुश करना चाहते हैं। अब यह देखना होगा कि पूर्वांचली वोटर्स किस तरफ जाते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव की हर एक खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।