Delhi Assembly Election 2025 Updates (दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 समाचार): दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के चुनावी कार्यक्रमों ने रफ्तार पकड़ ली है। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में जोरदार चुनावी घमासान देखने को मिलेगा। बताना होगा कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने चुनावी तारीखों का ऐलान होने का स्वागत किया है। इस बीच दिल्ली में ‘शीशमहल’ बनाम ‘राजमहल’ को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है।
बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर जबरदस्त सियासी ड्रामा देखने को मिला जब दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह मीडिया के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान उनकी वहां तैनात पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। आप कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग लगा दी गई थी और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था।
यहां पढ़िए, दिल्ली की चुनावी राजनीति से जुड़े बड़े अपडेट्स।
बीजेपी का आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला जारी है। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी को गुंडों और झूठ बोलने वालों की पार्टी बताया है। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी वाली छवि पर सवाल उठाया और कहा कि खुद को आम आदमी बताने वाला शख्स महंगे पर्दे, मसाज चेयर और 4 करोड़ रुपए की गोल्ड प्लेटेड कमोड का इस्तेमाल कर रहा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की खबरें LIVE: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया कहते हैं, “…अरविंद केजरीवाल, लालू प्रसाद यादव को भ्रष्ट नेता कहते थे और उन्हें उनके बेटे तेजस्वी यादव का समर्थन मिल रहा है…ऐसा इसलिए है क्योंकि अरविंद केजरीवाल सबसे धोखेबाज, बेईमान व्यक्ति हैं…”
दिल्ली विधानसभा चुनाव की खबरें LIVE: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बुधवार को “हर घर नौकरी” अभियान की शुरुआत की और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं को नौकरी देने का वादा किया। पंद्रह जनवरी को आयोजित होने वाले रोज़गार मेले के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। वर्मा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित होने वाले इस मेले में देश भर की 50 से अधिक प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी। वर्मा ने कहा, “हर घर नौकरी हमारा वादा है। इस रोज़गार मेले के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर नौकरी उपलब्ध कराना है।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव की खबरें LIVE: कांग्रेस नेता गुरदीप सप्पल ने कहा कि बीजेपी ‘शीशमहल’ विवाद को लेकर आप पर निशाना साध रही है जबकि आप पीएम आवास को लेकर बीजेपी पर हमले बोल रही हैं। उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इन सबके बीच एक तीसरी पार्टी है, कांग्रेस पार्टी। कांग्रेस पार्टी ने 55 साल तक राज किया है और गांधी परिवार के 3 सदस्य प्रधानमंत्री रहे हैं। आज भी अगर आप सोनिया गांधी के निवास पर जाएंगे तो आपको सादगी का एहसास होगा। यह वो परिवार है जिसने अपना आनंद भवन देश के लिए दान कर दिया। यह सिर्फ गांधी परिवार की बात नहीं है, अगर आप मनमोहन सिंह को भी देखें तो उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी की गाड़ी नहीं बदली। मनमोहन सिंह ने 10 साल तक उसी गाड़ी का इस्तेमाल किया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की खबरें LIVE: ANI से बातचीत में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नाम का मतलब ही झूठ है। वो छल कपट वाला आदमी है। इसके न प्राण की कीमत है, न जुबान की कीमत है और न ही इसके वचन की कीमत है। ये जब भी बोलेंगे झूठ ही बोलेंगे, सच बोल ही नहीं सकते।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की खबरें LIVE: BJP ने बुधवार को कथित ‘शीश महल’ को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘विलासिता का स्मारक’ करार दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की ओर से उस आवास पर मीडिया को ले जाने की कोशिश न सिर्फ वहां जबरन प्रवेश करने का प्रयास था बल्कि एक गैर जिम्मेदारी और अराजकता का प्रदर्शन भी था। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उनका आचरण ‘राजनीतिक शिष्टाचार और नैतिकता को ध्वस्त’ किए जाने का एक उदाहरण भी है। आप के नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को मीडिया को मुख्यमंत्री आवास का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि, उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
दिल्ली के सीएम आवास पर आई सीएजी रिपोर्ट को लेकर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सवालों के जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अब तक कहा जा रहा था कि यह 50 करोड़ रुपये का घोटाला केवल कागजों में है लेकिन अब यह सामने आया है कि अरविंद केजरीवाल के शराब कारोबारी दोस्तों ने अपना पैसा ‘शीशमहल’ में लगाया है। जिन ठेकेदारों के लिए सीएजी रिपोर्ट में ओवर-इनवॉइसिंग की बात आई है, उनका पैसा भी इस ‘शीशमहल’ में लगाया गया है।” भाटिया ने कहा कि जल्द ही हम इसे सबूतों और तथ्यों के साथ पेश करेंगे। सभी भ्रष्ट लोग अरविंद केजरीवाल को अपना भ्रष्ट भाई मानते हैं और उनकी काली कमाई ‘शीश महल’ में लगी हुई है। अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने आकर जनता के सवालों का जवाब नहीं देते।
कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा ने एक बार फिर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी को निशाने पर लिया है। लांबा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, “…लोग उनकी भाषा से निराश हो गए हैं। लोग गुस्से में हैं…विकास पर बात होनी चाहिए। लेकिन विकास और सड़कों से ज्यादा, आपकी नजर महिलाओं के गालों पर है…कालकाजी में कोई भी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करेगा। बीजेपी को उन पर दबाव डालना पड़ा और उन्हें माफी मांगनी पड़ी। लेकिन उन्होंने दिल्ली के सीएम पर फिर से टिप्पणी की।” लांबा ने कहा कि शायद आज उनका टिकट वापस ले लिया जाए। अगर ऐसा होता है, तो यह हमारी पहली जीत होगी, अब मेरी टक्कर आतिशी से है।
दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला जारी रखा है। बीजेपी ने कहा है कि आप संयोजक ने कहा था कि बंगला नहीं लूंगा, दो कमरों के मकान में रहूंगा। इसका एफिडेविट भी बंटवाया था लेकिन सत्ता में आते ही लूट का अड्डा ‘शीशमहल’ बनवाया। दिल्ली बीजेपी ने पूछा है कि AAP बताए कि वह एफिडेविट कहां गया? बीजेपी ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से पूछा है कि आतिशी ने तीन महीने तक घर का कब्जा क्यों नहीं लिया?। बीजेपी ने पूछा है कि इतने दिन तक मीडिया के लिए ‘शीशमहल’ क्यों नहीं खोला गया? बीजेपी ने आगे भी सवाल दागते हुए पूछा है कि टॉयलेट चोरी किसने किया?
दिल्ली में ‘शीशमहल’ को लेकर चल रही राजनीति के बीच नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “हमारा सवाल दिल्ली के सीएम से है जिन्होंने कहा था कि हम बंगले में नहीं रहेंगे। अरविंद केजरीवाल ने एक बार मुझसे कहा था कि सीएम को एक कमरे के घर में रहना चाहिए। हम सवाल इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि आपने यह सब कहा था। आपने शीला दीक्षित पर सवाल उठाया था कि उनके घर में 12 एसी लगे हैं लेकिन आपके घर में करीब 50 एसी लगे हैं…आप खुद को ‘आम आदमी’ कहते हैं लेकिन कौन सा आम आदमी ऐसे रहता है? आपने अभी तक अपने ‘शीशमहल’ के बारे में किसी सवाल का जवाब नहीं दिया है।”
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ANI से कहा “आम आदमी पार्टी ने बहुत सारे वादे किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया और यही कारण है कि कैग रिपोर्ट को बार-बार छिपाया जा रहा है। कांग्रेस ने अपनी गारंटी इसलिए शुरू की क्योंकि लोगों को हम पर भरोसा है। परसों ही डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में महिलाओं को 2,500 रुपये देने के लिए ‘प्यारी दीदी’ योजना शुरू की है। इसी तरह हमने दिल्ली में ‘जीवन रक्षा योजना’ शुरू की है।”
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “आज पीडब्ल्यूडी मंत्री सीएम आवास के बाहर खड़े होकर अपनी बातें कह रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर उनके दावों में थोड़ी भी सच्चाई होती तो वे आदर्श आचार संहित लागू होने का इंतजार क्यों करते? कल सब कुछ उनके हाथ में था। क्या यह उनकी मजबूरी है या अवसरवादिता, दिल्ली के लोग साफ देख सकते हैं। जिस तरह से वे सरकारी कर्मचारियों को धमका रहे हैं, वह दिल्ली और केंद्र दोनों के कर्मचारियों का अपमान है।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा स्वास्थ्य योजना की घोषणा किए जाने को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ANI से कहा, “कांग्रेस दिल्ली में गायब हो गई है। स्वास्थ्य योजना के जरिए वह सिर्फ अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस इसलिए भी बेनकाब हो रही है क्योंकि लोकसभा चुनाव में वे आप के साथ लड़े थे लेकिन विधानसभा चुनाव में आमने-सामने हैं। आगामी चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वे फिर से साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।”
मुख्यमंत्री आवास के बाहर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी लगातार आरोप लगा रही थी कि मुख्यमंत्री आवास में बार है, सोने का टॉयलेट है और स्विमिंग पूल है। उन्होंने कहा कि हम मीडिया के साथ आए हैं और अब यह दिखाया जाना चाहिए कि यह सब चीजें कहां हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद हम प्रधानमंत्री आवास में जाएंगे और देखेंगे कि वहां क्या-क्या है। बीजेपी अब पीछे हट रही है क्योंकि उसे लगता है कि उन्हें पीएम का आवास भी दिखाना पड़ सकता है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने ANI से कहा कि आतिशी सीएम की कुर्सी पर भी नहीं बैठ सकतीं। सीएम पद का अपमान करने के बाद अरविंद केजरीवाल उन्हें अपने आवास में कैसे रहने दे सकते हैं? आज उनके पास एक नहीं, बल्कि दो बंगले हैं और आतिशी झूठ बोल रही हैं। उन्हें बंगला आवंटित किया गया था लेकिन केजरीवाल ने उन्हें मना किया कि आपको इस आवास में नहीं जाना है। अरविंद केजरीवाल का शीशमहल कोविड के चरम पर होने के दौरान बनाया गया था और अरविंद केजरीवाल दावा करते थे कि वे कभी बंगला नहीं लेंगे। उन्होंने एक बड़ा बंगला बनाने के लिए 6 बंगले तोड़ दिए। वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी आवास में रहते हैं, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रहते थे।
दिल्ली सरकार के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पीएम और सीएम दोनों के आवास कोविड के समय में बनाए गए थे, दोनों आवास सरकारी आवास हैं न कि व्यक्तिगत। दोनों आवास टैक्स पेयर्स के पैसे से बनाए गए हैं और इसलिए हमें लगता है कि बीजेपी को पीएम आवास में मीडिया की मौजूदगी से कोई परेशानी नहीं होगी।
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने ANI से कहा कि हरियाणा में बीजेपी की जीत से शुरुआत हुई, पार्टी ने महाराष्ट्र में जीत हासिल की और अब दिल्ली की बारी है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की राजनीति शुरू की है। जो किसान विरोध कर रहे हैं वे आम आदमी पार्टी शासित पंजाब से हैं। आम आदमी पार्टी किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है ताकि उसे सारे देश में भुनाया जा सके।
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने ANI से बातचीत में कहा कि पिछले 10 सालों में जिस तरह से राष्ट्रीय राजधानी के हालात खराब हुए हैं, वह चिंताजनक है। यहां मानसून में जलभराव और मौतें होती हैं और सर्दियों में धुंध और प्रदूषण के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर होते हैं। गर्मियों में लोग पानी की समस्या से परेशान होते हैं। गुप्ता ने कहा कि लोग चाहते हैं कि दिल्ली में बीजेपी जीते ताकि विकास हो।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि वह मीडिया के लोगों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के बारे में बीजेपी और इसके सारे नेता दुष्प्रचार कर रहे हैं। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2700 करोड़ का राजमहल है। उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी है कि हम मुख्यमंत्री आवास दिखाएंगे बीजेपी प्रधानमंत्री आवास दिखाए।
