Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी कांग्रेस आम आदमी पार्टी से लेकर अन्य पार्टियों के लिए लड़ रहे उम्मीदवारों को लेकर सामने आया है कि ज्यादातर उम्मीदवार 41-50 आयु वर्ग के हैं। चुनावी और राजनीतिक सुधारों के लिए काम करने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इसको लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट शेयर की है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को होने वाली वोटिंग से पहले ADR ने प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता पर अपनी एक रिपोर्ट रिलीज की है। एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में आयु जनसांख्यिकी, शैक्षणिक स्तर और राजनीतिक भागीदारी के रुझानों का उल्लेख किया है। एडीआर ने इसके लिए प्रत्याशियों द्वारा जारी हलफनामे का सहारा लिया है।
2020 के मुकाबले इस चुनाव में बढ़ी प्रत्याशियों की संख्या
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले यानी 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में उम्मीदवारों की संख्या 672 से बढ़कर 699 हो गई है। विश्लेषण के अनुसार, 41-50 आयु वर्ग के उम्मीदवारों की संख्या 235 है, जो कि 2020 में 199 है। ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 70 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवारों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली के चुनाव प्रचार से क्यों ‘गायब’ हैं राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे?
कौन है दिल्ली का सबसे बुजुर्ग और युवा उम्मीदवार?
ADR ने बताया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों के संबंध में बताया है कि सबसे बुजुर्ग उम्मीदवा आम जनमत पार्टी के हैं, जिनका नाम राजेंद्र है। हलफनामे के अनुसार उनकी उम्र 88 साल है। वहीं सबसे युवा उम्मीदवार की बात करें तो इसमें दो नाम है। पहला नाम बीएसपी प्रत्याशी हर्ष चड्ढा का है, और दूसरा नाम निर्दलीय प्रत्याशी भावना का है, दोनों की ही उम्र 25 साल है।
चुनावी रैलियों के बीच बढ़ी मजदूरों की मांग, मंडियों में दिहाड़ी करने वालों का हो गया अभाव
शैक्षणिक योग्यता को लेकर भी आई रिपोर्ट
शिक्षा की बात करें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में खड़े हुए 46 प्रतिशत प्रत्याशियों की शिक्षा पांचवीं से 12वीं कक्षा तक की है। एडीआर के मुताबिक अन्य 46 प्रतिशत प्रत्याशियों ने ग्रेजुएट से पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक 46 प्रतिशत या 324 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले 322 उम्मीदवारों में से 126 ग्रेजुएट, 84 ग्रेजुएट प्रोफेशनल और 104 पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
ADR ने यह भी बताया है कि आठ उम्मीदवारों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है। इसके अलावा, 18 उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा है। छह उम्मीदवारों ने औपचारिक स्कूली शिक्षा के बिना खुद को साक्षर घोषित किया है। वहीं 29 उम्मीदवारों ने खुद को निरक्षर बताया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और 8 को मतगणना होगी। दिल्ली चुनाव 2025 से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।