देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। तेज बारिश के कारण तापमान में गिरावट जरू आई, पर कई इलाकों में जलजमाव के कारण बारिश का पानी आफत बनते देखा गया। कुछ जगह जलमग्न सड़कों पर नदी जैसा नजारा आया, जबकि एयरपोर्ट के भीतर भी पानी घुस गया था।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने ट्वीटर पर बताया कि ‘‘अचानक भारी बारिश आने के कारण हवाईअड्डे के प्रांगण में थोड़े समय के लिए जलभराव हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम ने फौरन समस्या पर गौर किया और इसे हल कर लिया गया है।’ नगर निकायों के अनुसार, मोती बाग और आरके पुरम के अलावा मधु विहार, हरी नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के समीप रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत अन्य मार्गों पर भी जलभराव देखा गया।

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में बारिश के बाद ऐसा हुआ है। ऐसे में लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार पर तंज कसने लगे। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर दिल्ली में इस आफत की बारिश से जुड़े ताजा फोटो और वीडियो और मजेदार मीम्स शेयर किए।

अविनाश मिश्रा ने लिखा, “केजरीवाल को अब दिल्ली को बाढ़ पीड़ित राज्य घोषित कर देना चाहिए, पानी भले ही बारिश का हो। घुस तो घर मे गया ही है।” एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर शिप उतारने का वक़्त आ गया है। यहा से प्लेन नहीं नाव चलनी चाहिए।”

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मधु विहार में कथित तौर पर सड़कों में जलभराव दिखाया गया है जिसमें कुछ डीटीसी क्लस्टर बसों को पानी में खड़ा दिखाया गया और अन्य यात्री जलमग्न सड़कों से अपने वाहन को निकालते दिखे। ट्वीटर उपयोगकर्ताओं ने सदर बाजार इलाके, मिंटो ब्रिज के समीप, आईटीओ और नांगलोई पुल पर जलभराव की वीडियो भी पोस्ट की।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मी काम कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शनिवार तड़के भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हुआ। हम प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या से निपट रहे हैं। हमारे कर्मचारी स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं।’’

दिल्ली यातायात पुलिस ने भी लोगों को उन रास्तों की जानकारी देते हुए ट्वीट किए जहां उन्हें जलभराव का सामना करना पड़ सकता है। उसने सुबह करीब 11 बजे ट्वीट किया, ‘‘यातायात अलर्ट। जीजीआर/पीडीआर में जलभराव के कारण यातायात जाम है। कृपया इस मार्ग से बचें।” एक अन्य ट्वीट में उसने कहा, ‘‘यातायात अलर्ट। रिंग रोड पर डब्ल्यूएचओ के समीप जलभराव है। कृपया इस रास्ते पर यात्रा करने से बचें।’’