शिवसेना ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है। शिवसेना के प्रवक्ता और सामना के संपादक संजय राउत ने दाउद मामले को लेकर सरकार को चैलेंज कर दिया है।
संजय राउत ने सरकार से कहा है कि दाउद का गुणगान करना बंद करे। अगर आप में हिम्मत है, तो पाकिस्तान में घुसकर उसे निकालकर भारत लाए।
आपको बता दें कि संजय राउत का यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान का एक और बड़ा खुलासा समाने आया है। जी हा, ख़बर है कि माफिया डॉन और 1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान ने ही शरण दे रखी है।
यही नहीं दाऊद के करीबी गुर्गों का भी ठिकाना पाकिस्तान या यूं कहे कराची माना जा रहा है। यह खुलासा खुद सुरक्षा एजेंसियों को मिले दस्तावेजों में हुआ है।
वहीं संजय राउत ने भारत-पाकिस्तान वार्ता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिवसेना हमेशा से ऐसी द्विपक्षीय वार्ता का विरोध करता है और हम यह मानते हैं कि ऐसी बातचीत का कोई फायदा नहीं होगा. भारत लगातार यह प्रयास करता है कि दोनों देशों के बीच वार्ता हो, लेकिन पाकिस्तान हमारी इस कोशिश के बदले हमें अपमानित करता रहता है।