संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में जांच जारी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक ‘साइकिल वाले मोची’ की तलाश है। इसे शख्स को खोजने के लिए दिल्ली पुलिस ने लखनऊ पुलिस से मदद मांगी है। टॉइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि इसी व्यक्ति ने आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी के जूतों में बदलाव किया था, जिससे वे दोनों स्मोक कैन छिपाने में सफल रहे थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुलिस इस मोची को विटनेस बनाना चाहती है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सागर ने पहले खुद अपने जूतों में बदलाव करने का प्रयास किया था लेकिन सफलता न मिलने पर उसने लखनऊ के आलमबाग में एक मोची से मदद मांगी। इस मोची की तलाश में दिल्ली पुलिस की एक टीम पिछले महीने लखनऊ गई थी लेकिन वह उसकी तलाश नहीं कर सकी। अब दिल्ली पुलिस ने इस शख्स की तलाश करने के लिए यूपी पुलिस की मदद मांगी है।
दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ के दौरान सागर ने बताया कि संसद में प्रवेश के दौरान उसके जूतों की जांच नहीं की गई थी, इसी वजह से वह स्मोक कैन अंदर ले जाने में सफल रहा। उसने पहले खुद अपने जूतों में बदलाव करने की कोशिश लेकिन जब वो असफल रहा था तो उसने आलगबाग की एक दुकान से 595 रुपये रेट वाले दो जोड़ी जूते खरीदे। इन जूतों को उन्होंने मोची से मॉडिफाई करवाया। मोची ने जूते का अंदर का सोल काटकर उसमें कैविटी को सपोर्ट करने के लिए एक्स्ट्रा रबर लगाई। FIR में कहा गया है कि सीधे पैर के जूते में भी छेड़छाड़ की गई थी।
दिल्ली पुलिस ने सागर के घर से और क्या बरामद किया?
रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम इस मोची को खोलने में अभी तक असफल रही है। उन्होंने सागर के बयान के आधार पर कई मोचियों से पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने इसके अलावा सागर के रामनगर (आलगबाग) स्थित घर से जूते, सोल और जूते के साइज का रूलर बरामद किया है। उन्हें वहां कुछ ऐसी डायरी और किताबें भी मिली हैं, जिनमें स्वतंत्रता सेना भगत सिंह के बारे में जानकारी दी गई है।