देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 6535 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 146 लोगों की मौत हो गई है। भारत में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,380 हो गई है। जिनमें से 80,722 एक्टिव मरीज हैं और 60,490 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4167 लोगों की मौत हो चुकी है।

हाल के दिनों में देश में संक्रमण में खासी तेजी आयी है। बीते चार दिनों से हर दिन नए केस की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गौरतलब है कि देश के कुल मामलों में से एक तिहाई केस केवल पांच राज्यों में मिले हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ देश में अभी तक करीब 41.61 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी भी शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह से जिन 146 लोगों की जान गई, उनमें महाराष्ट्र के 60 , गुजरात के 30, दिल्ली के 15, मध्य प्रदेश के 10, तमिलनाडु के सात, पश्चिम बंगाल के छह, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के चार-चार, तेलंगाना के तीन, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा कर्नाटक के दो-दो और केरल का एक व्यक्ति शामिल है।

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 39 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 3,064 से बढ़कर 3,103 पर पहुंच गयी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित पाये गये 74 वर्षीय पुरुष की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 117 पर पहुंच गयी है।

राज्यवार ये हैं आकड़े– देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट है, जहां कोरोना के अब तक 52667 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 35,186 एक्टिव केस हैं। राज्य में 15,786 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1695 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में अब तक 17,082 केस मिले हैं। जिनमें से 8232 एक्टिव केस हैं और 8731 लोग रिकवर हो चुके हैं। राज्य में अब तक 119 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं गुजरात में कोरोना के 14,468 केस हैं। वहीं 888 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी में अब तक 14053 केस मिल चुके हैं। जिनमें से 7006 एक्टिव केस हैं और 6771 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से 276 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजस्थान में अब तक कोरोना के 7376 केस मिल चुके हैं। वहीं 167 लोगों की मौत हो चुकी है।

क्‍लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस