बिहार में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से व्याप्त स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में कोरोना वायरस से हाल हाथ के बाहर है और अस्पताल में पड़ी लाशें सरकार के सुशासन की पोल खोल रही हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”बिहार में कोरोना महामारी की स्तिथि नाज़ुक है और राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। अस्पताल वार्ड में लावारिस शव का पड़े होना बिहार सरकार के ‘सुशासन’ का पर्दाफ़ाश करता है।” बिहार में कोरोना वायरस के चलते स्थिति भयावह होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामले से नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
राहुल गांधी लगातार केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश. इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।
वहीं, बिहार में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) के अधीक्षक को उनके पद से हटा दिया गया है। डॉक्टर निर्मल कुमार सिन्हा को अस्पताल अधीक्षक के पद से सरकार ने हटाने का निर्देश जारी किया है। निर्मल कुमार सिन्हा की जगह शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर विनोद कुमार सिंह को नया अधीक्षक बनाया गया है।
बिहार में कोरोना केस के रिकवरी रेट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 20 जुलाई को 938 मरीज ठीक हुए और रिकवरी रेट 63.87 प्रतिशत पहुंच गया। 19 जुलाई को 826 मरीज ठीक हुए और रिकवरी रेट 62.91 रहा। 18 जुलाई को 774 मरीज ठीक हुए और रिकवरी रेट 63.17 प्रतिशत रहा। वहीं 12 जुलाई को रिकवरी रेट 73.31%, 11 जुलाई को रिकवरी रेट 73.08%, 10 जुलाई को रिकवरी रेट 71.54% था।