IRCTC Special Trains Ticket Booking: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसके चलते भारतीय रेल लगभग दो महीने से बंद है। रेलवे ने 12 मई से कुछ यात्री ट्रेनों की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। लेकिन ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की बेवसाइट पर दिक्कत आने लगी। बेवसाइट ने हैवी ट्रैफिक के कारण काम करना बंद कर दिया और क्रैश हो गई। हैवी ट्रैफिक के कारण मोबाइल ऐप ने भी काम करना बंद कर दिया।
इसे लेकर रेल मंत्रालय का कहना है कि विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर फीड किया जा रहा है। इस लिए दिक्कत आ रही है। थोड़ी देर में फिर से ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू ही जाएगी। कृपया प्रतीक्षा कीजिये। हमें असुविधा के लिए खेद है। आईआरसीटीसी का कहना है कि साइट में कुछ दिक्कत है, टिकटों की बुकिंग शाम 6 बजे से एक बार फिर शुरू होगी।
Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….
लंबे वक्त के बाद ट्रेन सेवा शुरू हुई है। इसलिए चार बजते ही लाखों की तादाद में लोगों ने टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटी की वेबसाइट को लोग इन किया। जिसके चलते साइट पर अचानक ट्रैफिक बढ़ गया और साइट क्रैश हो गई। हालांकि अधिकारियों ने वेबसाइट क्रैश होने की बात से इनकार किया है।
IRCTC Special Trains Ticket Booking LIVE Updates: यहां पढ़ें इससे जुड़ी सभी लाइव अपडेट
बता दें भारतीय रेलवे ने मंगलवार से कुछ यात्री ट्रेनों की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। सभी ट्रेनें नई दिल्ली से चलेंगी और इनमें एसी कोच होंगे। ये 15 ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक जाएंगी। इनमें वापसी यात्रा भी शामिल होगी। इन ट्रेनों में केवल एसी कोच होंगे और इसका किराया राजधानी ट्रेनों के समान होगा। ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी क्लास होगी और यह लगभग पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। प्रमुख रूट्स पर ट्रेन को रोका जाएगा। यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराने की अनुमति होगी और रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे। प्लेटफार्म टिकट सहित कोई भी काउंटर टिकट जारी नहीं किया जाएगा।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।

