Raghav Chadha On Bharat Jodo Yatra: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कहा कि केंद्र सरकार को कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए अनिवार्य प्रोटोकॉल (Mandatory Protocols) जारी करना चाहिए। चाहे वो कोई राजनीतिक पार्टी या कोई मार्च निकाल रहा हो, हर किसी को इसका पालन करना चाहिए। बता दें, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस वक्त दिल्ली में है।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने शनिवार (24 दिसंबर, 2022) को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र को 2020 और 2021 में महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान देखी गई स्थिति से बचने के लिए अनिवार्य प्रोटोकॉल जारी करना चाहिए।
राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आरोप लगाया कि वायरस के प्रसार के बारे में शुरुआती वैज्ञानिक संकेतों की गंभीरता को समझने में केंद्र की विफलता के कारण देश ने COVID-19 महामारी की पिछली दो लहरों के दौरान एक बड़ा संकट देखा।
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि जहां तक मुझे पता है, केंद्र ने अभी तक कोई अनिवार्य प्रोटोकॉल जारी नहीं किया है। यदि ऐसे प्रोटोकॉल जारी किए जाते हैं, तो सभी को उनके प्रति सम्मान दिखाना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए, चाहे वह राजनीतिक दल हो या कोई यात्रा कर रहा हो। चड्ढा ने संवाददाताओं से कहा राहुल गांधी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।
पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद ने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को चीन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यात्रियों को लेकर भारत आने वाली सभी उड़ानों की निगरानी करनी चाहिए और अगर जरूरत हो तो देश में वायरस के प्रवेश को रोकने के लिए उन पर प्रतिबंध भी लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोकथाम इलाज से बेहतर है।
बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस सप्ताह के शुरू में राहुल गांधी को पत्र लिखने के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया। केंद्रीय स्वास्थ्य ने अपने पत्र में लिखा था कि यदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता है, तो वे (राहुल गांधी) अपनी पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को स्थगित करने पर विचार करें या फिर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।