Coronavirus (Covid-19) Vaccine India LIVE Update: कोविड-19 टीकाकरण के लिए केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इसके तहत, एक दिन में प्रत्येक सत्र में 100-200 लोगों का टीकाकरण होगा। टीका देने के बाद 30 मिनट तक निगरानी की जाएगी। टीकाकरण स्थल पर एक समय में केवल एक व्यक्ति को अनुमति होगी। हाल में राज्यों को जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन) प्रणाली का इस्तेमाल टीकाकरण के लिए सूचीबद्ध लाभार्थियों का पता लगाने में किया जाएगा। टीकाकरण जिस स्थान पर होगा, वहां प्राथमिकता में रखे गए केवल पहले से पंजीकृत लोगों का ही टीकाकरण होगा और उसी स्थान पर पंजीकरण कराने की सुविधा नहीं होगी।
मौजूदा समय में जिन कोरोना टीके को प्रभावी और सुरक्षित बताया जा रहा है, उन्हें लेकर डॉक्टर्स और दवा कंपनियां चेतावनी जारी कर रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक टीका लगने के बाद एलर्जी, खतरनाक साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ सकता है। बता दें कि कोविड के खिलाफ किसी इंसान को वैक्सीनेट करना बड़े जोखिम का काम है। रिपोर्ट के अनुसार कई वैक्सीन ट्रायल में बतौर वॉलंटियर्स जुड़े कुछ लोगों में इस तरह के साइड इफेक्ट देखे जा चुके हैं। कई मामलों में तो बहुत अनोखे साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि में कोविड-19 के 131 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के सभी नए मामले लेह जिले में सामने आए, जिसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 9,155 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी।
सिक्किम में निनमापा और खगयु पंथ के बौद्ध मठ 1800 के दशक के बाद पहली बार कोविड-19 महामारी की वजह से खगयाड चाम नृत्य का आयोजन नहीं करेंगे। यह एक मुखौटा पहन कर किया जाने वाला पारंपरिक नृत्य है। हर साल लूसूंग (नव वर्ष) के भूटिया उत्सव के दौरान राज्य की अलग अलग बौद्ध मठ मुखौटा नृत्य का आयोजन करती हैं। दुनियाभर के हजारों श्रद्धालु एवं सैलानी इन्हें देखने आते हैं।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सोमवार को कहा कि अब कोरोनो वायरस का संकट कम हो रहा है और जल्द ही इसके टीके भारत में भी उपलब्ध होंगे लेकिन लोगों को ध्यान रखना होगा कि एंटीबॉडीज बनने और टीके की दूसरी खुराक लेने से पहले सुरक्षा में लापरवाही नहीं बरते । अंतरराष्ट्रीय कोरोना वायरस लघु फिल्मोत्सव के अवसर पर जावडेकर ने कहा कि एक ही विषय पर 108 देशों में बनीं 2,800 फिल्मों की भागीदारी लोगों की अपार प्रतिभा का सटीक उदाहरण है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस से जुड़े उनके कुछ अधिकारियों को इस सप्ताह की शुरुआत में कोरोना वायरस का टीका लगा दिया जाएगा, जबकि इसका सार्वजनिक वितरण स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सिग होम एवं देखभाल केंद्रों में काम करने वाले लोगों तक ही सीमित होगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस से जुड़े उनके कुछ अधिकारियों को इस सप्ताह की शुरुआत में कोरोना वायरस का टीका लगा दिया जाएगा, जबकि इसका सार्वजनिक वितरण स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सिग होम एवं देखभाल केंद्रों में काम करने वाले लोगों तक ही सीमित होगा।
भारत में जिन राज्यों के निवासी 50 साल से ज्यादा उम्र के और अन्य बीमारियों जैसे कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रसित हैं उन्हें वैक्सीन के ज्यादा डोज (हेल्थकेयर वर्कर्स, आवश्यक कर्मचारी और पुलिस और सुरक्षाबलों के अलावा) मिलने की उम्मीद है। ऐसे में तमिलनाडु को कम आबादी होने के बावजूद बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान की तुलना में वैक्सीन की अधिक खुराक प्राप्त हो सकती है।
न्यूजीलैंड अब पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है। न्यूजीलैंड सरकार ने कोरोना वायरस का एक भी एक्टिव केस नहीं होने पर सभी प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा लिया है। न्यूजीलैंड अब सतर्कता के लेवल-1 में पहुंच गया है जो देश के अलर्ट सिस्टम में सबसे निचला स्तर है।
भारत में इस महीने में तीसरी बार एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर सोमवार को 98.84 लाख के पार चले गए, जिनमें से 93.88 से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
पुडुचेरी में कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 37,513 हो गए। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 620 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उझवार्करई गांव के 57 वर्षीय व्यक्ति की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 620 हो गई। उसे पहले से भी कई बीमारियां थी। उन्होंने बताया कि 1,981 नमूनों की जांच के बाद 21 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 37,513 हो गए। निदेशक ने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर 97.53 प्रतिशत और वायरस से मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है।
आईआईटी-मद्रास में 71 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद लैब, लाइब्रेरी और कई विभागों को बंद कर दिया गया है।
कोविड-19 संक्रमित हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अंबाला के सिविल अस्पताल से रोहतक के पीजीआईएमएस हॉस्पिटल शिफ्टा किया गया है। हॉस्पिटल के पीआरओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें बैचेनी की शिकायत थी जिसके उन्हें कल रात 10 बजे PGI रोहतक एडमिट किया गया। उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर्स की टीम उन्हें प्लाज्मा थेरेपी देने पर विचार कर रही है। मेरे हिसाब से एक हफ्ते में वे बिलकुल ठीक हो जाएंगे।।
भारत में कोरोना वायरस महामारी अभी भी फैल रही है। देश में पिछले चौबीस घंटे में 27,071 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब एक करोड़ के करीब यानी 98,84,100 हो चुकी है। देश में कोरोना से 336 लोगों की मौत भी हुई है जिससे मृतकों का आंकड़ा 1,43,355 पर पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,52,586 है। 30,695 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या अब 93,88,159 हो चुकी है।
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चार नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या 16,513 हो गयी। राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि संक्रमण के चार नए मामले आए। इनमें कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र, पापुमपारे, अंजाव और लेपा राडा से एक-एक मामला आया। रैपिड एंटीजन तरीके से संक्रमण की पुष्टि की गयी। राज्य में 252 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को 21 लोग ठीक हो गए। राज्य में अब तक 16,206 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से अब तक 55 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में ठीक होने की दर 98.14 प्रतिशत है। संक्रमण दर 1.86 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है। कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलगुन, निरजुली और बंदरदेवा इलाके आते हैं। सबसे ज्यादा 112 उपचाराधीन मरीज इसी इलाके में हैं। वेस्ट कामेंग में 32, चांगलांग में 24 और ईस्ट सियांग में 18 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को 315 जांच के साथ अब तक 3,68,841 नमूनों की जांच हो चुकी है।
दुनियाभर में वैक्सीन पहुंचने की बात करें, तो ब्रिटेन के बाद अब सोमवार से अमेरिका में Pfizer की कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो जाएगी। पहले ही चरण में फाइजर अमेरिका में करोड़ों डोज मुहैया हो जाएंगे। दूसरी तरफ ब्रिटेन में वैक्सीन रेगुलेटर इसी दिन से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रा जेनेका की वैक्सीन के ट्रायल डेटा का विश्लेषण करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 1200 पेज का एक दस्तावेज सामने आया है, जिसमें संभावना जताई गई है कि एक सेशन में 100 लोगों को टीका लगाया जा सकता है। गाइडलाइन के मुताबिक, राज्य और केंद्र शासित राज्य खुद से वैक्सीनेशन का दिन और तारीख तय कर सकेंगे। केंद्र सरकार अगले 6 से 8 महीने में देश के 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी में है। इसके लिए 60 करोड़ डोज कंपनियों से खरीदे जाएंगे।
हिंदुस्तान अवाम मोर्चा प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मांझी रविवार को हम की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बी शामिल हुए थे। इस बैठक में उनके बेटे मंत्री संतोष सुमन के साथ पार्टी के सभी विधायक और पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे। मांझी ने सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।
तृणमूल सांसद और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (पश्चिम बंगाल इकाई) के अध्यक्ष शांतनु सेन ने कहा कि ऐसी खबरें मिल रही हैं कि केंद्र सरकार 50 साल की आयु से अधिक के मतदाताओं की सूची के आधार पर टीका देने की योजना बना रही है। सेन ने कहा कि मतदाता सूची के आधार पर टीकाकरण कैसे किया जा सकता है? उन नागरिकों के बारे में क्या जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है लेकिन उनके पास अन्य दस्तावेज हैं? क्या उन्हें छोड़ दिया जाएगा?
कोरोनावायरस का असर भारत के साथ पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। इस बीच वैक्सीन के आने की खबरों के साथ ही लोगों में उम्मीद भी बंधने लगी है। भारत में प्राथमिकता के आधार पर 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को पहले चरण में टीके लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन के लिए उम्र की पुष्टि के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए नवीनतम मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें जिनकी उम्र 50 वर्ष या उससे अधिक होगी, उन्हें पहले चरण में वैक्सीन लगा दी जाएगी।
बंगाल के शहरी विकास मंत्री एवं कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ कॉलेरा एंड एंटेरिक डिजीजेज (नाइसेड) कोलकाता में होने वाले कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में वोलेंटियर के तौर पर शामिल होने की इच्छा जताई है। 61 वर्षीय हकीम ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा-मेरी इस बाबत नाइसेड की निदेशक शांता दत्ता से प्राथमिक स्तर की बातचीत हुई है। मैंने उन्हें राज्य सरकार की तरफ से ट्रायल में हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया है।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,497 नए मामले सामने आए और मरीजों की संख्या 2 लाख 60 हजार 924 हो गई। अब तक 10,482 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,44,507 मरीज ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 05 हजार 935 हैं। तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। तमिलनाडु में 4,328, आंध्र प्रदेश में 1,938 और केरल में 449 नए मामले सामने आए हैं और इन राज्यों में कुल मामले बढ़कर क्रमश: 1,42,798, 19,247 और 8,322 हो गए हैं। तमिलनाडु में अब तक 2,032, आंध्र प्रदेश में 365 और केरल में 33 लोगों की जान भी जा चुकी है।
भारत में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान 17,988 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि, इस दौरान 28,498 नए मामले भी सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है। इसमें से अब तक 5.53 लाख से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2,59,894 हो गई है। स्वस्थ हुए मरीजों की दर बढ़कर 63.02 हो गई है।
कोलकाता में कोविड-19 की वैक्सीन 'कोवावैक्स' का क्लीनिकल ट्रायल दिसंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होगा। इस बाबत पुणे से वैक्सीन के सैकड़ों नमूने अगले महीने कोलकाता लाए जाएंगे। कोवावैक्स अमेरिका में तैयार की गई वैक्सीन 'नोवावैक्स' का भारतीय प्रतिरूप है। पुणे स्थित सिरम इंस्टीच्यूट एवं आइसीएमआर के संयुक्त प्रयास से कोरोना की वैक्सीन का भारत में क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया जा रहा है। कोलकाता में इसका क्लीनिकल ट्रायल मुख्य रूप से स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन (एसटीएम) में होगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संक्रमित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। नड्डा ने रविवार को ट्वीट कर स्वयं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। ममता बनर्जी ने लिखा, "भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना संक्रमित होने के बारे सुना। मैं उनके जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं।"
ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रा जेनेका और रूस की स्पुतनिक-5 के प्रभाव को बढ़ाने के लिए दोनों वैक्सीन के डोज मिलाकर देने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रूस की एजेंसी आरडीआईएफ ने बताया कि इस साल के अंत तक ऐसा परीक्षण शुरू हो सकता है। बता दें कि एस्ट्रा जेनेका की वैक्सीन 70-90 फीसदी और स्पुतनिक वैक्सीन के 92 फीसदी प्रभावी होने का दावा है। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इससे वैक्सीन और प्रभावी हो जाएगी।
इस बीच भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा संक्रमित पाए गए हैं। इसी हफ्ते बंगाल दौरे पर गए नड्डा ने लक्षण दिखने के बाद जांच कराई थी। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, "मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह से लेकर भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं।
इस बीच पेरू ने वैक्सीन फ्रंट पर बड़ा फैसला करते हुए चीन की साइनोफार्म वैक्सीन के ट्रायल को रद्द कर दिया है। बताया गया है कि चीनी वैक्सीन का कुछ लोगों पर गंभीर असर पड़ा था, इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच बिठाते हुए चीनी वैक्सीन के ट्रायल को रद्द कर दिया। बता दें चीनी वैक्सीन कंपनी पेरू में 12 हजार वॉलंटियर्स पर पहले फेज की टेस्टिंग कर रहा था।
तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार के वैक्सिनेशन प्लान पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने कहा कि केंद्र सरकार को कोविड-19 का टीका मतदाता सूची के आधार पर नहीं, बल्कि देश में सभी को टीका देने की व्यवस्था करनी चाहिए। तृणमूल सांसद और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (पश्चिम बंगाल इकाई) के अध्यक्ष शांतनु सेन ने कहा कि ऐसी खबरें मिल रही हैं कि केंद्र सरकार 50 साल की आयु से अधिक के मतदाताओं की सूची के आधार पर टीका देने की योजना बना रही है। सेन ने कहा कि मतदाता सूची के आधार पर टीकाकरण कैसे किया जा सकता है? उन नागरिकों के बारे में क्या जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है लेकिन उनके पास अन्य दस्तावेज हैं? क्या उन्हें छोड़ दिया जाएगा?
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी। विजयन ने लोगों से बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सावधानी न बरतने से राज्य की स्थिति और खराब हो जाएगी। मुख्यमंत्री का फ्री कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान उस दिन आया है जब केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन वितरण को लेकर राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए ऑपरेशनल गाइडलाइंस जारी की है।
हरियाणा सरकार ने कोविड-19 का टीकाकरण शुरू होने पर प्राथमिक समूह की सूची में सांसदों और विधायकों समेत जनप्रतिनिधियों को शामिल करने का अनुरोध किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। विज ने यह भी कहा कि राज्य सरकार टीकाकरण के लिए प्राथमिक समूहों का डेटाबेस तथा बुनियादी ढांचा तैयार करने एवं टीका लगाने वालों की पहचान-प्रशिक्षण की तैयारी कर रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जल्द ही योजनाएं तैयार की जाएं। इसके लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में स्वास्थ्य व गृह विभाग की बैठक की जाए। मुख्यमंत्री शनिवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वैक्सीन के लिए सुरक्षित कोल्ड चेन की स्थापना के लिए समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डीएम को अपने-अपने जिलों में कोरोना वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन की स्थापना व इसकी सुरक्षा के लिए सीएमओ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर समीक्षा करें। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन से संबंधित सभी तैयारियां 15 दिसंबर तक पूरी कर लेने के आदेश भी दिए।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, "कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।"
Serum Institute of India (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि भारत में जनवरी, 2021 तक कोरोना वायरस का टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है। यह संभावना उन्होंने रविवार को ‘द इकनॉमिक टाइम्स ग्लोबल सम्मिट’ के दौरान कही। साथ ही उम्मीद जताई कि भारत में हर किसी को वैक्सीन मिलेगी, जबकि अक्टूबर 2021 तक पहले (कोरोना संकट के पहले के) जैसे हालात लौट सकते हैं।
नेशनल ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट ऑन कोविड-19 वैक्सीनेशन के चेयरमैन और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि वैक्सीन स्टोरेज के लिए माइनस 2 से 8 डिग्री सेल्सियस वाले कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। पॉल ने बताया कि देश में 4 वैक्सीन हैं जिन्हें आसानी से स्टोर किया जा सकता है। इसमें सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक, जायडस और स्पुतनिक की वैक्सीन है।
अब तक स्पूतनिक-5, फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना की वैक्सीन ने 90 फीसदी से ज्यादा असरदार होने का दावा किया है। स्पूतनिक-5 का रूस में और फाइजर-बायोटेक का ब्रिटेन में इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है। इसके अलावा भारत में बन रही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन ने भी 70 फीसदी असरदार होने का दावा किया है। माना जा रहा है कि वैक्सीन के डेटा का विश्लेषण खत्म होने के बाद कुछ और वैक्सीनों को भी अलग-अलग देशों में इस्तेमाल की इजाजत मिल जाएगी।
दुनियाभर में इस समय कोरोनावायरस से सुरक्षित रखने के लिए 216 वैक्सीन पर काम चल रहा है। WHO वैक्सीन लैंडस्केप के मुताबिक इनमें भी 163 वैक्सीन प्री-क्लीनिकल ट्रायल्स में हैं। यानी यह वैक्सीन इस समय लैब्स में ही टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं, 53 वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल्स में हैं। आम तौर पर क्लिनिकल ट्रायल्स में कई वर्ष लग जाते हैं। पर कोरोना को इमरजेंसी मानते हुए कुछ देशों ने इसके वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में बन रही यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड और सीएसएल की वैक्सीन गलत एचआईवी पॉजिटिव रिजल्ट देने के कारण रद्द कर दी गई है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस वैक्सीन की 5 करोड़ डोज बुक कराने की बात कही थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अन्य देशों से भी वैक्सीन की डोज पाने के लिए समझौता किया है।
फ्रांस की दवा कंपनी सनोफी और ब्रिटेन की बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन ने कहा है कि उनकी कोरोना वैक्सीन 2021 के अंत तक तैयार नहीं हो पाएगी। यह घोषणा वैक्सीन ट्रायल के अंतरिम परिणाम आने के बाद की गई है। ट्रायल परिणामों में यह पाया गया कि इन कंपनियों का कोरोना टीका उम्रदराज मरीजों में कम इम्यून रिस्पॉन्स जेनरेट कर रहा था। यानी अधिक उम्र के मरीजों को इससे खास सुरक्षा नहीं मिलती। इसलिए इस वैक्सीन की लॉन्चिंग को 2021 की आखिरी तिमाही तक टाल दिया गया है। पहले यह वैक्सीन अगले साल मध्य तक आने की उम्मीद थी।
पटना में 20 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगेगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 73 सरकारी अस्पतालों के साथ 500 की संख्या में प्राइवेट अस्पताल है। इन अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार की गई है। इनकी संख्या करीब 20 हजार है। इन कर्मियों को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा। इसके बाद केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार अन्य लोगों की सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला और प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसकी लगातार बैठक की जा रही है।
जापान में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 3,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहीं सरकार अर्थव्यवस्था कमजोर होने के डर से कड़े कदम उठाने में देरी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि संक्रमण के 3,030 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 621 मामले तोक्यो से हैं। नए मामलों को मिलाकर देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,287 हो गई है और संक्रमण से अब तक 2,562 लोगों की मौत हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि देश भर में गंभीर मामलों की संख्या बढ़ रही है, जिससे अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है और अन्य मरीजों के प्रतिदिन उपचार पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों से शहर से बाहर जाने में रोक लगाने और दुकानों को थोड़ा पहले बंद कराने जैसे कदम उठाने की मांग की है। मीडिया में हाल ही में एक आए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि संक्रमण से निपटने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री योशिहीदे सुगा सरकार के प्रति लोगों के समर्थन में पहले के तीन महीनों की तुलना में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है।