आज से भारत में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हुई। सरकार ने इस चरण में 18 साल से अधिक सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की बात कही है। हालांकि देश के कई राज्यों ने टीके के अभाव के कारण अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। लेकिन कुछ जगहों पर इसकी शुरुआत की गयी।

उत्तर प्रदेश के उन सात जिलों में शनिवार से 18-44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड रोधी टीकाकरण शुरू हो गया जहां संक्रमण के नौ हजार से अधिक उपचाराधीन मामले हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में अवंती बाई अस्पताल पहुंचकर संबंधित आयु समूह के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया। शनिवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अवंती बाई अस्पताल में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के कोविड रोधी टीकाकरण की शुरुआत की।

तमिलनाडु, दिल्ली में भी कुछ अस्पतालों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया गया। बताते चलें कि  भारत में अन्य देशों की तुलना में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। अब तक मात्र 1.80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन को दोनों डोज मिली है।

इधर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि जिन्हें दूसरी डोज मिलनी है उन्हें प्रथामिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 45 साल और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज़ देनी है, उनको ज़्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। 18-44 साल के लोगों का रजिस्ट्रेशन होने और मैसेज जाने के बाद उनका वैक्सीनेशन होगा।

बताते चलें कि  पिछले 24 घंटे में 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,523 लोगों की मौत हुई है। अभी देश में सक्रिय मरीजों की संख्या देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है।