कोरोना वायरस संकट के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की चर्चा को लेकर पीएम मोदी ने शनिवार को राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने इस दौरान  Aarogya Setu App के इस्तेमाल पर जोर देने की बात कही। साथ ही उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि भविष्य में यह ई-पास का काम कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि आरोग्य सेतु मोबाईल एप की उपयोगिता को देखते हुए इसे डाउनलोड करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाए।

आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप: आरोग्य सुते का मतलब है ब्रिज ऑफ हेल्थ। ऐप का उद्देश्य यह है कि यह इस बात की जानकारी देगा कि जाने-अनजाने में आप किसी कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित इंसान के संपर्क में आए हैं या फिर नहीं।

Aarogya app अभी 11 भाषाओं में यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली, तमिल समेत कुछ अन्य भाषाओं के लिए सपोर्ट शामिल है। ऐप पर रजिस्टर करते हुए आपको व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होती है। ऐप दावा करता है कि डेटा केवल भारत सरकार के साथ शेयर किया जाएगा और इसमें थर्ड-पार्टी शामिल नहीं है। आरोग्य सेतु ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Corona Virus Live Update in India

गौरतलब है कि नागरिकों तक सही सूचना पहुंचाने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने आरोग्य सेतु एप बनायाा है। जिससे स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां मिलती हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?