कोरोना वायरस के संकट के बीच देशभर में लॉकडाउन लागू है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए धार्मिक स्थल भी या तो बंद कर दिए गए हैं या फिर कम से कम लोगों के एकत्रित होने की अनुमति है। इसी कड़ी में केदारनाथ मंदिर का पट खुलने के दौरान आम श्रृद्धालुओं को दर्शन की इजाजत नहीं है। फिलहाल केदारनाथ मंदिर का पट खुलने पर मुख्‍य पुजारी के साथ 15 अन्‍य लोग ही दर्शन कर सकेंगे।

29 अप्रैल को मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। हर साल भारी संख्या में भक्त इस मंदिर में भगवान के दर्शन करने आते हैं। लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी समेत 16 लोगों को ही दर्शन की अनुमति है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इस फैसले को लेकर ट्विटर यूजर्स ने फैसले पर तंज कसा है। एक यूजर ने लिखा है, वाह सरकार वाह , मस्जिद में केवल 3 से 5 लोगों को अनुमति और मन्दिर में 16 लोगों को  पास वाह क्या इंसाफ है आपका ।

Corona Virus in India Live updates

जानिए राज्यों में कोरोना वायरस के चलते कैसे हैं हालात

सर्व सम्मति से लिया गया फैसला:  गौरतलब है कि बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने को लेकर पंचगद्दी स्थल ऊखीमठ में बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में फैसला लिया गया कि कपाट पहले तय की गई  तारीख पर ही खोला जाएगा। फैसले की सूचना शासन प्रशासन को दे दी गई है। वहीं, बदरीनाथ के कपाट खोलने की तारीख और मुहूर्त में बदलाव किया गया था।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?