COVID-19 in India LIVE Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण रविवार को 42 संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 3,292 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया। राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार दूसरा दिन है जब 40 से ज्यादा मरीजों ने दम तोड़ा है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया था कि 46 संक्रमितों की मौत हुई है जो 16 जुलाई के बात सबसे ज्यादा है, जब शहर में 58 मौतें हुई थीं। शहर में कोरोना वायरस के कुल मामले रविवार को बढ़कर 2,71,114 पहुंच गए। वहीं मृतक संख्या 5,235 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि आईसीएमआर के दूसरे सीरो सर्वेक्षण से संकेत मिलता है कि भारत की आबादी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने से दूर है, लिहाजा संक्रमण से निपटने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने की जरूरत है। हर्षवर्धन ने उपासना स्थलों पर भी मास्क लगाने पर जोर दिया। एक बयान में बताया गया है कि अपने सोशल मीडिया फोलोअर्स के साथ संवाद के दौरान मंत्री ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों में पुनः संक्रमण की रिपोर्टों की जांच और शोध कर रहा है। हालांकि इस समय पुनः संक्रमण के मामलों की संख्या नगण्य है। सरकार इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है।
देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 88600 नए मामलों में 77 प्रतिशत मामले इन राज्यों से ही हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं जहां 20419 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 8811 मामले, आंध्र प्रदेश में 7293 मामले, केरल में 7006 मामले, तमिलनाडु में 5647 मामले, उत्तर प्रदेश में 4302 मामले, छत्तीसगढ़ में 3896 मामले दिल्ली में 3372 मामले और पश्चिम बंगाल में 3181 नए मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में रविवार को और 928 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जिससे महामारी से पीडितों का आंकडा बढकर 47,045 हो गया । इसके अलावा आठ और मरीजों की मृत्यु भी हो गयी । यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के सर्वाधिक 241 नये मरीज देहरादून जिले के हैं जबकि हरिद्वार में 139, पौडी में 90, उधमसिंह नगर जिले में 89 और नैनीताल में 50 नये मरीज सामने आए ।
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 196 नये मामले सामने आये हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । जनपद में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 51 लोगों की मौत हो चुकी है । जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि रविवार की सुबह तक जनपद में कोविड—19 के 196 मरीज संक्रमित हुये हैं जिनको मिला कर यहां अबतक 12,569 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 888 हो गयी तथा 1527 नये मरीज सामने आने से इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 178882 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर एवं वैशाली जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या रविवार को बढकर 888 हो गयी ।
महाराष्ट्र में औरंगाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रविवार सुबह 42 वर्षीय एक कोविड-19 मरीज ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। जीएमसीएच के अधिकारियों ने बताया कि पैठण के रहने वाले मरीज को 25 सितंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था और 27 सितंबर को उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। वार्ड में परिचारकों से पानी और पान मांगने के बाद सुबह सात बजे वह अपने बिस्तर के पास खिड़की से कूद गया।
भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 88,600 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 60 लाख के करीब पहुंच गए। वहीं, देश में अब तक 49 लाख से ज्यादा लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इस प्रकार ठीक होने की राष्ट्रीय दर 82.46 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोरोना वायरस को लेकर खतरा और चिंता बढ़ती नजर आ रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि संक्रमण की दर 1.57 फीसदी बढ़ गई है। अगस्त में हर 100 टेस्ट में सात पॉजिटिव मिले थे, जबकि अब नौ संक्रमित आने लगे हैं। आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में संक्रमण दर 7.24 प्रतिशत थी। एक से 25 सितंबर के बीच यह दर 8.8% रही।
गुजरात में रविवार को 1,411 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। इसके बाद कुल मामले 1,33,219 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के कारण 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,419 पहुंच गई। विभाग के मुताबिक, रविवार को 1,231 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई । इसके बाद राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की तादाद 1,13,140 पहुंच गई है। राज्य में ठीक होने की दर बढ़कर 84.93 फीसदी पहुंच गई है।
नेपाल की सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा पृथक-वास में चले गए हैं। उनका खानसामा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। सेना ने एक बयान में बताया कि सेना प्रमुख के आवास में कार्यरत एक खानसामा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद जनरल थापा रविवार सुबह से पृथक-वास में हैं। बयान में कहा गया है, “ स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के निर्देशों के बाद से थापा पृथक-वास में रह रहे हैं।“
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 670 तक पहुंच गयी है । राज्य में 1226 नये मरीज सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78935 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में छह और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महामारी से 670 लोग जान गंवा चुके हैं।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रविवार को 15 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,774 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नए मरीजों में से छह ने बाहर की यात्रा की थी, जबकि नौ लोग पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से कोविड-19 से पीड़ित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि 23 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में भाजपा महिला शाखा की अध्यक्ष अग्निमित्र पॉल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि हुई। उन्होंने हाल में उनके संपर्क में आए लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया है। पॉल, नियमित रूप से राज्य के जिलों का दौरा करती रही हैं और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करती रही हैं। इस हफ्ते के शुरुआत में भी उन्होंने भाजपा राज्य मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। पॉल, एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर भी हैं।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के अस्पताल के कोविड वार्ड से एक मरीज के लापता होने का मामला सामने आया है। बीएचयू प्रशासन ने लंका थाने को इसकी लिखित सूचना दी है। पुलिस के अनुसार मऊ जनपद के भटकौल गाँव के एक मरीज को बीएचयू के कोविड वार्ड में 23 सितंबर को भर्ती कराया गया था लेकिन 26 सितंबर से वहां गायब हो गया। थानाध्यक्ष मोहित यादव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अभी तक कुछ पता नही चल पाया है। फिलहाल बीएचयू की ओर से कोई आधिकारिक बयान नही आया है।
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सुरक्षाबलों के 15 जवान और दो स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,869 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि नए मामलों में 25 लोगों को छोड़कर शेष अन्य में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र भेजा गया है। राज्य में शनिवार को विभिन्न अस्पतालों से 167 मरीजों को छुट्टी मिली जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,397 हो गई।
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,922 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या रविवार को 2,09,374 हो गई। इसके अलावा संक्रमण से 14 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 797 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि 2,309 नए मामले पृथक-वास केन्द्रों से जबकि बाकी 1,613 मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाने के दौरान सामने आए हैं।
गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सरकार इस साल कोरोना वायरस के मद्देनज़र नवरात्रि महोत्सव का आयोजन नहीं करेगी। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल (26 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,12,57,836 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 9,87,861 सैंपल कल टेस्ट किए गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुष्ट किया है कि सूबे में एक अक्टूबर से जत्रा, प्ले, ओपन थियेटर, सिनेमा हॉल्स और सभी म्यूजिकल, डांस और मैजिक शो वाले स्थल खुलेंगे। हालांकि, इन जगहों पर संचालन के लिए राज्य सरकार ने अधिकतम 50 लोगों की सीमा तय कर दी है। यानी वहां 50 से अधिक लोग नहीं आ सकेंगे।
कर्नाटक के कांग्रेस विधायक दिनेश गुंडू राव भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को राव ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, मैं खुद को 10 दिन के लिए क्वारंटीन कर रहा हूं और मेरे संपर्क में आए लोगों से अपील करता हूं कि वह एहतियात बरते और अपनी जांच कराएं। उधर, पश्चिम बंगाल की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। फेसबुक पर उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी कोरोना टेस्ट की जांच पॉजिटिव आई है और उन्होंने पिछले पांच दिन में उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।
इटली में कोविड-19 के पहले रोगी मेटिया मैस्ट्री कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की याद में आयोजित 180 किलोमीटर लंबी रिले दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं। मैस्ट्री को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया था। कुछ सप्ताह बाद वह ठीक हो गए थे। वह इटली के दो शुरुआती कोरोना वायरस हॉटस्पॉट के बीच होने वाली रिले दौड़ में भाग लेने के लिए तैयार नजर आए। यह दौड़ कोडोगनो से शुरू होकर रविवार को वो'यूगेनियो में खत्म होगी। मैस्ट्री 21 फरवरी को कोडोगनो में ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जबकि वो'यूगेनियो में उसी दिन कोविड-19 से पहली मौत होने की आधिकारिक पुष्टि हुई की गई थी।
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,621 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,68,634 हो गयी । एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा इस संक्रमण के कारण 33 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,335 हो गई है। ठाणे में फिलहाल 17,940 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,46, 359 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। जिले में संक्रमनण से मुक्त होने की दर 86.79 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.57 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में अब तक संक्रमण के कुल 33,822 मामले सामने आए हैं जिनमें से 650 मरीजों की मौत हो चुकी है।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,093 हो गई। संक्रमण से एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 57 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने लद्दाख के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के हवाले से रविवार को बताया कि 47 और रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिसके बाद उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1018 रह गई है। कोविड-19 से संबंधित मौत का नया मामला लेह से सामने आया है, जिसके बाद लेह में इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि लेह जिले में 615 जबकि करगिल जिले में 403 लोग अब भी वायरस से संक्रमित हैं। केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में अब तक कुल 3,018 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
पश्चिम बंगाल की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। फेसबुक पर उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी कोरोना टेस्ट की जांच पॉजिटिव आई है और उन्होंने पिछले पांच दिन में उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 26 सितंबर तक कुल 7,12,57,836 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 9,87,861 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।
BJP नेत्री उमा भारती कोरोना संक्रमित निकली हैं। वह हाल ही में पहाड़ की यात्रा पर गई थीं। रविवार रात उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सफर पूरा हो गया था। आखिरी दिन उन्हें हल्का बुखार आया था, जिसके बाद उन्होंने अपना COVID-19 टेस्ट कराया। भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने इसके बाद खुद को क्वारंटीन कर लिया है। साथ ही खुद के संपर्क में आए लोगों से जांच करा आइसोलेट रहने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सरकार इस साल कोरोना वायरस के मद्देनज़र नवरात्रि महोत्सव का आयोजन नहीं करेगी।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 88,600 मामले सामने आए, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 59,92,532 हुई। वहीं 1,124 लोगों की मौतों के साथ मृतक संख्या 94,503 हुई।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में 1226 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। वहीं कोविड-19 से पीड़ित नौ और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में मृतकों की संख्या 670 पहुंच गयी है जबकि कुल मामले 78,935 हो गए हैं। विभाग की आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 65,839 लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 12,426 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। विभाग के मुताबिक, शनिवार को कुल 30152 नमूनों की जांच की गयी है।
देश के अधिक कोरोना केस लोड वाले सूबों में शामिल महाराष्ट्र में एक सितंबर को संक्रमण दर 18.9 फीसदी थी, जो कि 25 सितंबर को बढ़कर 20.7 फीसदी हो गई। कर्नाटक में एक तारीख को यह दर 11.9 प्रतिशत थी, पर 25 तारीख तक बढ़कर 12.3 फीसदी पर आ गई। वहीं, ओडिशा में एक तारीख को यह दर 5.7 फीसदी थी, मगर 25 सितंबर को यह 6.8 प्रतिशत पर आ पहुंची।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 3,896 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। राज्य में शनिवार को 643 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 2544 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया है। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित 23 लोगों की मौत हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के 46 मरीजों की मौत हो गयी । मरने वालों की यह संख्या 70 से अधिक दिन में सर्वाधिक है। अब तक यहां कुल 5,193 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के 3,372 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 2,67,822 पर पहुंच गए। इससे पहले 16 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 58 संक्रमितों की मौत हुई थी।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में 1226 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। वहीं कोविड-19 से पीड़ित नौ और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में मृतकों की संख्या 670 पहुंच गयी है जबकि कुल मामले 78,935 हो गए हैं। विभाग की रविवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 65,839 लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 12,426 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। विभाग के मुताबिक, शनिवार को कुल 30152 नमूनों की जांच की गयी है। भाषा इन्दु