देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए मोदी सरकार ने होम आइसोलेशन को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऐसे लोगों के लिए जिनमें कोरोना वायरस के हल्के फुल्के लक्षण हैं या जो पूर्व-लक्षण चरण पर हैं उनके लिए होम आइसोलेशन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ऐसे मरीज जिनके पास अपने निवास पर सेल्फ आइसोलेशन की सुविधा है, उनके पास अब होम आइसोलेशन का विकल्प होगा।
ऐसा करने के लिए रोगियों को खुद बीमारी की जानकारी देनी होगी। उन्हें सरकार को ये बताना होगा कि वे अपने घर में आइसोलेट होना चाहता है। अभी तक के नियमों के हिसाब से संदिग्ध रोगियों और हल्के लक्षणों वालों को कोविड केयर सेंटर में रखने का प्रावधान है।
Coronavirus in India Live Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट….
एडवाइजरी के हिसाब से –
– अगर डॉक्टर ने किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण की संख्या काफी कम बताई है, तो वह होम आइसोलेशन कर सकता है।
– सेल्फ-आइसोलेशन के दौरान मरीज परिवार के संपर्क में न आए इसके लिए घर पर आइसोलेशन की सुविधाएं होनी चाहिए, साथ में रहने घर वालों के लिए भी अलग रहने की सुविधा होनी चाहिए।
– 24 घंटे के लिए एक सहायक साथ में होना चाहिए, जो लगातार अस्पताल के संपर्क में रहे और मरीज की देखभाल करे।
– कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले, साथ में रहने वाले व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह के अनुसार हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन लेनी चाहिए।
Health & Family Welfare Ministry has issued guidelines for home isolation of people who either have very mild #COVID19 symptoms or are in the pre-symptomatic phase. Such patients with requisite self-isolation facility at their residence will now have the option for home isolation pic.twitter.com/c7KdGyabWP
— ANI (@ANI) April 27, 2020
– मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और यह हर समय ब्लूटूथ और वाई-फाई के माध्यम से सक्रिय रहना चाहिए।
– मरीज़ को लगातार अस्पताल और जिला के मेडिकल अधिकारी को अपने स्वास्थ्य की जानकारी देनी होगी।
– रोगी सेल्फ क्वारंटाइन के लिए घर पर क्वारंटाइन नियमों का पालन करने के संबंध में एक घोषणा प्रपत्र भरकर देगा वही, व्यक्ति होम आइसोलेशन के लिए पात्र होगा।
डॉक्टर से संपर्क कब करना है –
– जब सांस की तकलीफ, छाती में लगातार दर्द, होठ और चेहरा का नीला पड़ना, जब डॉक्टर मेडीकल ट्रीटमेंट की सलाह दे।
– तब तक आइसोलेशन में रहना है जब तक मेडिकल अधिकारी कोरोना फ्री न करार दे दे। तभी आइसोलेशन खत्म करें।
देश में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 62 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कि एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतों की संख्या है। वहीं 1543 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल आंकड़ा 29,435 तक पहुंच गया है। इनमें 21,632 एक्टिव केस हैं और 6,868 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 934 हो गया है।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
