Coronavirus in India Tracker Latest News HIGHLIGHTS Updates, COVID-19 Tracker India News Updates: दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में प्रायोगिक आधार पर गंभीर रूप से बीमार कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा संवर्धन तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि प्लाज्मा विधि के लिए नैदानिक परीक्षण यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों का प्लाज्मा इस वायरस से गंभीर रूप से संक्रमित रोगियों के शरीर में डाला जायेगा। यह कोविड-19 मरीजों के लिए एक प्रायोगिक प्रक्रिया है। देश के एक शीर्ष वैज्ञानिक का कहना है कि कोविड-19 का टीका खोजने के लिए छह भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं और वे इस महामारी का तोड़ ढूंढ़ने की वैश्विक दौड़ में शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 11,933 पहुंच गई है। वहीं, इस महामारी से अब तक 392 लोगों की मौत हो चुकी है।
15 राज्यों के 25 जिले हुए ‘कोरोना फ्री’, जानिए राज्यों में कैसा है कोरोना का हाल
लगभग 70 तरह के टीकों का परीक्षण हो रहा है और कम से कम तीन टीके मानव परीक्षण के चरण में पहुंच चुके हैं, लेकिन नोवेल कोरोना वायरस का टीका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए 2021 से पहले तैयार होने की संभावना नहीं है। कोरोना वायरस विश्वभर में 19 लाख से अधिक लोगों को बीमार कर चुका है और इनमें से 1,26,000 लोगों की जान ले चुका है। ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट फरीदाबाद के कार्यकारी निदेशक गगनदीप कांग ने कहा, ‘‘जाइडस कैडिला जहां दो टीकों पर काम कर रही है, वहीं सीरम इंस्टिट्यूट, बॉयलॉजिकल ई, भारत बायोटेक, इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स और मिनवैक्स एक-एक टीके पर काम कर रही हैं।’’
PM Modi Lockdown’s Speech LIVE Updates
दुनियाभर में कोरोना से जुड़ी हर लाइव जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?


भारत में जगह-जगह लॉकडाउन तोड़ कर शारीरिक दूरी बनाए रखने की शर्त लोग अक्सर तोड़ रहे हैं। वहीं प्रति 1000 लोगों पर जांच की संख्या भी यहां बेहद कम है। यह संख्या मात्र 0.1 है। इटली में प्रति 1000 व्यक्ति पर 17.2, दक्षिण कोरिया में 10 और अमेरिका में 8.5 लोगों की जांच हो रही है। पढ़ें पूरी खबर...
भारत ने अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोनावायरस के मरीजों को धार्मिक आधार पर अलग-अलग रखा गया। विदेश मंत्रालय ने बया जारी कर आयोग से कहा है कि वह कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई को धार्मिक रंग देने की कोशिश न करे। जबकि गुजरात सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि कोरोना के मरीजों को धर्म के आधार पर अलग नहीं रखा गया है।
नागपुर नगरपालिका ने कोरोनावायरस की वजह से रोजी-रोटी जुटा पाने में असमर्थ गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए स्किल बेस्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। नागपुर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर के मुताबिक, लॉकडाउन के ऐलान के बाद इन सभी लोगों को शेल्टर होम लाया गया था। यहां उन्हें खाने के साथ छोटे-मोटे रोजगार पाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। अभी नागपुर के 19 शेल्टर होम में ऐसे 1500 से 2000 लोग रह रहे हैं।
केरल के पुनालुर में अपने बीमार पिता को ऑटोरिक्शा से बिठाकर अस्पताल ले जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने लॉकडाउन की वजह से बीच में ही रोक दिया। ऐसे में व्यक्ति ने 65 वर्षीय पिता को गोद में ही उठाकर अस्पताल की तरफ दौड़ लगा दी। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
राजस्थान के जयपुर में कोरोना संक्रमण से दो महिलाओं की मौत हो गई है। बताया गया है कि 65 वर्षीय एक महिला पहले से डायबिटीज की शिकार थी और उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं, कोटा के अस्पताल में भर्ती एक 70 साल की पीड़ित महिला की भी जान चली गई।
देश की सेना और प्रसार भारती ने बुधवार को अपने कर्मचारियों से कोरोना वायरस पर नजर रखने वाले मोबाइल एप्लीकेनशन आरोग्य सेतु का उपयोग करने को कहा। इसके साथ ये दोनों उन सरकारी प्रतिष्ठानों में शामिल हो गये हैं, जो अपने कर्मचारियों से इस एप का उपयोग करने को कह रहे हैं। इस बीच मोबाइल एप आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं की संख्या केवल 13 दिनों में पांच करोड़ पहुंच गयी है। गृह मंत्रालय ने ‘लॉकडाउन’ (बंद) के संदर्भ में ताजा दिशानिर्देश में कहा है कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में सभी कर्मचारियों को इस एप के उपयोग के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा। यह एप एंड्रायड और आईओएस दोनों मोबाइल प्लेटफार्म पर है। इसे सरकारी प्रतिष्ठान नेशनल इनफार्मेटिक्स सेंटर ने तैयार किया है और इसे 2 अपैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया।
झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में बुधवार को एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिससे रांची में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या अब 14 हो गयी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही पूरे झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर अब 28 हो गए हैं।
रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ.डीके सिंह ने आज हिंदपीढ़ी के एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि की।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य के जिन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण होगा उन्हें दिशानिर्देशों के मुताबिक छूट प्रदान की जाएगी। बघेल ने बुधवार को जनता के नाम अपने संदेश में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन छत्तीसगढ़ में अभी जारी रहेगा। 21 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। जिन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण होगा उन्हें दिशानिर्देशों के मुताबिक छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए यह आवश्यक है कि हम अपने अपने जिलों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें। हम सभी नियमित रूप से मास्क पहने, हाथ धोते रहे और एकदूसरे से दूरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान दें।’’
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने बुधवार को 10 नौकरशाहों को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जो लॉकडाउन के दौरान स्थानीय आयुक्तों के साथ समन्वय कर प्रवासियों की समस्याओं का समाधान करेंगे। यह पहल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान मुंबई और सूरत में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों के एकत्र होने की घटना के एक दिन बाद की गई है। एक अधिकारी के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्थानीय आयुक्तों के साथ समन्वय कर दिल्ली में प्रवासी कामगारों की समस्याओं जैसे खाना, निवास, आवश्यक सामग्री की आपूर्ति, वेतन का भुगतान और जीविकोपार्जन के अन्य मामलों का समाधान करेंगे। देव ने नोडल अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर हफ्ते में दो बार रिपोर्ट जमा करने को कहा है।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि ट्रेन सेवाएं शुरु होने के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए 11 अलग-अलग तरीकों का उपयोग किया गया और यह प्रवासी मजदूरों के एकत्रित होने का एक कारण था। देशमुख ने कहा कि इन घटनाओं के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘14 अप्रैल, 2020 से ट्रेनों की शुरुआत के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए 11 अलग-अलग तरीकों का उपयोग किया गया। (सोशल मीडिया) खातों का पता लगाया गया है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं और इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अफवाहों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच मंगलवार दोपहर में 1,000 से अधिक प्रवासी मजदूर उपनगरीय बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर एकत्र हो गए थे। ये सभी अपने गृह नगर जाने के लिए परिवहन सेवाओं की मांग कर रहे थे।
गुजरात के सूरत में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी प्रवासी मजदूरों की भीड़ सड़कों पर नजर आयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस उपायुक्त (एसीपी) डी जे चावड़ा ने कहा कि पंडोल औद्योगिक क्षेत्र के वेद रोड पर शाम चार बजे के आसपास लगभग भोजन परोसने से संबंधित किसी छोटी समस्या के कारण लगभग 300 मजदूर सड़कों पर उतर आए। सूरत के कारखानों में काम करने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा जैसे राज्यों के हजारों प्रवासी पंडोल क्षेत्र में फंस गए हैं। उन्हें कुछ संगठनों की मदद से अधिकारियों द्वारा भोजन मुहैया कराया जा रहा है।
दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कामकाज जारी रखने को लेकर संघर्ष कर रहे स्थानीय मीडिया प्रतिष्ठानों की मदद के लिये वह आपात कोष शुरू करेगी। गूगल ने कोष की राशि का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि वह छोटे मीडिया से लेकर बड़े मीडिया प्रतिष्ठानों को वित्तीय मदद देगी। अमेरिकी कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब आर्थिक कामकाज ठप होने और विज्ञापनों में कटौती के कारण कई मीडिया प्रतिष्ठान मुश्किल में हैं। गूगल न्यूज के उपाध्यक्ष रिचर्ड गिंगरास ने एक बयान में कहा कि स्थानीय खबर लोगों और समुदाय को आसपास की घटनाओं से जुड़े रहने को लेकर महत्वपूर्ण संसाधन है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि 21 अप्रैल से राज्य में योजनाबद्ध तरीके से बदलाव के साथ लॉकडाउन लागू किया जाए। उन्होंने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों व औद्योगिक क्षेत्रों में 20 अप्रैल के बाद औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने करने के निर्देश दिए हैं। इससे प्रदेश में मौजूद प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार मिल सकेगा। गहलोत बुधवार को लॉकडाउन को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में ऐसे उद्योग जहां श्रमिकों के लिए कार्य स्थल पर ही रहने की सुविधा उपलब्ध है, उन्हें भी शुरू किया जाए। हालांकि इनमें बाहर से मजदूरों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला कलेक्टर, रीको, जिला उद्योग केन्द्र तथा पुलिस समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें, जिससे लॉकडाउन के दौरान उद्योगों के शुरू होने में कोई परेशानी न आए।
कोरोना वायरस के संक्रमण के अधिकतर मामलों वाले जिलों में, इसे फैलने से रोकने के लिये केन्द्र सरकार ने बुधवार को सख्त दिशानिर्देश जारी किये हैं। कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये देशव्यापी पूर्ण बंदी (लॉकडाउन) की अवधि तीन मई तक बढ़ाये जाने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नये दिशानिर्देश जारी कर राज्य सरकारों को संक्रमण की तेज वृद्धि दर वाले हॉटस्पॉट जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 170 जिलों को हॉटस्पॉट जिले के रूप में, संक्रमण की मौजूदगी वाले 207 जिलों को संभावित हॉटस्पॉट जिले के रूप में और शेष जिलों को संक्रमण से मुक्त होने के कारण हरित जिले के रूप में चिन्हित किया गया है।
महाराष्ट्र के पुणे से लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश स्थित अपने मूल स्थान पैदल ही जा रहे करीब 150 प्रवासी कामगारों को बुधवार तड़के पुलिस ने रोक लिया। एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग पुणे के कात्रज इलाके में रहते हैं और शहर के आसपास मजदूरी करते हैं। कोंधवा थाने से संबद्ध पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, " पुलिस के गश्ती दल ने देखा कि बुधवार तड़के करीब 150 लोगों का एक समूह पैदल जा रहा है जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने हमें बताया कि वे पुणे के आसपास मजदूरी करते हैं और पैदल ही मध्य प्रदेश में अपने मूल स्थान जा रहे हैं। "
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से पहले यात्रियों द्वारा बुक कराई गई 94 लाख टिकटों के रद्द होने पर भारतीय रेलवे को राजस्व में 1,490 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। रेलवे के शीर्ष अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 22 मार्च से 14 अप्रैल के बीच यात्रा के लिए बुक कराई गई 55 लाख टिकटों के लिए 830 करोड़ रुपये की राशि वापस की जाएगी। रेलवे ने 21 दिन के लॉकडाउन लागू होने से तीन दिन पहले 22 मार्च को अपनी यात्री ट्रेन सेवाओं को व्यापक पैमाने पर स्थगित कर दिया था। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन को 15 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक किए जाने के निर्णय के कारण बुक कराए गए 39 लाख टिकटों के लिए 660 करोड़ रुपये की राशि वापस की जायेगी। भारत में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बुधवार को कहा कि उसने एक हेल्पलाइन नंबर जारी की है जिस पर फोन कर और व्हाट्सएप संदेश भेजकर लोग बंद के दौरान सहायता प्राप्त कर सकते हैं । एनडीआरएफ ने कहा कि उसने हेल्पलाइन 9711077372 नंबर जारी किया है जिस पर फोन या व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया जा सकता है। उसने कहा कि ट्विटर हैंडल एनडीआरएफएचक्यू को टैग करके भी सहायता हासिल की जा सकती है। इसके अलावा ndrf-helpline@gov.in. पर मेल किया जा सकता है। एनडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ स्थानीय प्रशासन की मदद से हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी।’’
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को कहा कि पूंजी बाजार तथा बांड बाजार से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने वाले निकाय लॉकडाउन (बंद) के दौरान भी तीन मई तक खुले रहेंगे। सेबी ने गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों का हवाला देकर कहा कि कुछ चुनिंदा सेवाओं को परिचालन जारी रखने की छूट दी गयी है। इनमें सेबी तथा सेबी द्वारा अधिसूचित पूंजी व बांड बाजार भी शामिल हैं। अत: सेबी द्वारा अधिसूचित निकायों को राष्ट्रीय पाबंदियों से छूट मिलेगी। इनमें शेयर बाजार, क्लियरिंग कॉरपोरेशन, डिपॉजिटरी, कस्टडियन, म्यूचुअल फंड, संपत्ति प्रबंधन कंपनियां, शेयर ब्रोकर, ट्रेडिंग के सदस्य, क्लियरिंग के सदस्य, डिपॉजिटरी के भागीदार, रजिस्ट्रार और शेयर हस्तांतरण एजेंट शामिल हैं।
नीति के आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि सरकार का कोरोना वायरस मरीजों पर नजर रखने के लिये विकसित मोबाइल एप आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं की संख्या केवल 13 दिनों में 5 करोड़ पहुंच गयी है। इस लिहाज से यह दुनिया का तीव्रता से लोकप्रिय होने वाला एप बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से एप डाउनलोड करने की अपील की। कांत ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘टेलीफोन को 5 करोड़ ग्राहक तक पहुंचने में 75 साल लगे, रेडियो को 38 साल, टेलीविजन को 13 साल, इंटरनेट को चार साल, फेसबुक को 19 महीना, पोकेमॉन गो को 19 दिन लगे। कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान के तहत तैयार आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं की संख्या केवल 13 दिन में 5 करोड़ पहुंच गयी।’’
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की है। इसके अलावा संक्रमण के प्रभाव वाले 207 ऐसे जिले भी चिन्हित किये गये हैं, जो हॉटस्पॉट तो नहीं हैं लेकिन संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुये ये जिले संभावित हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखे जा सकते हैं।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एमएसएमई उद्योग के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। बैठक में गडकरी ने कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन (बंद) के मद्देनजर एमएसएमई उद्योग के समक्ष आ रही चुनौतियों पर चर्चा की और मदद का भरोसा दिलाया। एमएसएमई मंत्री ने नागपुर में अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अखिल भारतीय प्लास्टिक विनिर्माता संघ (एआईपीएमए) और पीएचडी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक की।
कोरोना वायरस के कारण स्कूलों, कालेजों एवं शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने से दुनिया के 191 देशों में 157 करोड़ छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो गई है जो विभिन्न स्तरों पर दाखिला लेने वाले कुल छात्रों का 91.3 प्रतिशत है । यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के अध्ययन में सामने आई है । इसमें कहा गया है कि स्कूल बंद होने का सबसे अधिक असर वंचित तबके के छात्रों एवं लड़कियों पर ज्यादा पड़ रहा है। यूनेस्को की कोविड-19 के कारण स्कूल बंद होने की वैश्विक निगरानी अध्ययन के अनुसार, 14 अप्रैल 2020 तक अनुमानित रूप से 191 देशों में 1,575,270,054 छात्र (लर्नर) प्रभावित हुए हैं । इसमें लड़कियों की संख्या 74.3 करोड़ है।
उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान जनता के आवागमन को नियंत्रित करने के लिये दिशा-निर्देश बनाने का केन्द्र को निर्देश देने के लिये दायर जनहित याचिका बुधवार को खारिज कर दी। इस याचिका में आवश्यक वस्तुयें खरीदने के लिये घरों से बाहर आने वाले व्यक्तियों को कथित रूप से पीटने से पुलिस को रोकने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया था। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान पाया कि इस याचिका में कोई मेरिट नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी को कोरोना वायरस के कारण इस साल कच्चे तेल की वैश्विक मांग में रिकॉर्ड गिरावट आने की आशंका है। एजेंसी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। एजेंसी ने अपनी हालिया मासिक रिपोर्ट में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिये दुनिया भर में सरकारें लॉकडाउन (बंद) कर रही हैं। इसके कारण इस साल कच्चे तेल की वैश्विक मांग में रिकॉर्ड गिरावट आ सकती है। एजेंसी ने कहा कि अप्रैल में कच्चे तेल की वैश्विक दैनिक मांग में 2.9 करोड़ बैरल की गिरावट देखने को मिल सकती है। यह 1995 के बाद का निचला स्तर होगा। पूरे साल के दौरान दैनिक मांग में 93 लाख बैरल की गिरावट रह सकती है।
कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर फंसे श्रमिक वापसी के लिए बेचैन हैं। इन श्रमिकों का रोजगार और रुपये खत्म हो चुके हैं और भविष्य अनिश्चतता के अंधेरे में है। कई श्रमिकों का कहना है कि कमाई नहीं हुई तो कर्ज का ऐसा दल-दल शुरू होगा जिसमें वे फंसते चले जाएंगे और बाहर निकल पाना उनके लिए मुश्किल होगा। बंद के तीन सप्ताह बीत चुके हैं और आने वाले तीन सप्ताह के बाद भी वापसी निश्चित नहीं हैं। ये वह श्रमिक हैं जिन्होंने बंद के शुरु में अन्य सैंकड़ों मजदूरों की तरह हजारों किलोमीटर दूर अपने घर के लिए पैदल यात्रा आरंभ करने के बजाय बंद के खत्म होने का इंतजार किया था। अब यह इंतजार और लंबा होता चला जा रहा है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के उन सभी सुरक्षाकर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) प्रदान किए जाएंगे जो देश में वाणिज्यिक उड़ानों के शुरू होने के बाद हवाई अड्डों पर यात्रियों की जांच करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बल ने करीब 500 पीपीई की खरीद की है तथा और खरीदे जाने की प्रक्रिया चल रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों की मदद से रेनकोट में भी "सुधार" लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि टर्मिनल क्षेत्र में और उसके आसपास अन्य कार्यों के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस को रोकने के लिए उनका उपयोग कर सकें।
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु, में शोधकर्ताओं की एक टीम श्वसन, खांसी और श्वसन तंत्र से उत्पन्न होने वाली ध्वनि तरंगों के आधार पर कोरोना वायरस के निदान के लिए एक उपकरण पर काम कर रही है। इस उपकरण को मंजूरी मिलने के बाद इससे इस तरह से जांच की जा सकेगी जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों को कम खतरा होगा और मौजूदा जांच विधि की तुलना में जल्द परिणाम सामने आ सकते हैं। आठ सदस्यीय टीम का उद्देश्य ध्वनि-विज्ञान में बीमारी के ‘बायोमार्कर’ का पता लगाने और उसकी मात्रा निर्धारित करना है।
प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए घोषित देशव्यापी लॉकडाउन के चलते उसका कामकाज एक मई तक बंद रहेगा। इससे पहले न्यायाधिकरण ने कहा था कि उसका कामकाज 14 अप्रैल तक बंद रहेगा। सैट ने एक अधिसूचना में कहा कि न्यायाधिकरण 15 अप्रैल, 2020 से एक मई, 2020 तक बंद रहेगा, क्योंकि सरकार ने 14 अप्रैल को कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है। इसमें कहा गया कि न्यायाधिकरण अगले आदेश तक चार मई से सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक काम करेगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर रेलवे 15 अप्रैल से तीन मई के बीच बुक की गई 39 लाख टिकटों को रद्द करेगा। सूत्रों ने बताया कि देश में 14 अप्रैल तक लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ट्रेन की टिकटें बुक करने की सुविधा जारी थी और लॉकडाउन खुलने के बाद यात्रा करने के लिए करीब 39 लाख टिकटें बुक की गई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को लॉकडाउन बढ़ाने के बाद रेलवे ने ना केवले तीन मई तक अपनी सभी यात्री सेवाएं निलंबित कर दी हैं बल्कि एडवांस बुकिंग भी रोक दी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण ने मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर भीड़ एकत्र होने की घटना को लेकर बुधवार को कहा कि रेल विभाग के एक पत्र के कारण असंमजस की स्थिति पैदा हुई और इस मामले की जांच के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने यह पत्र दिखाते हुए यह भी कहा कि वह रेल मंत्री अथवा मंत्रालय को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे हैं, लेकिन इसमें लापरवाही जरूर दिख रही है। चव्हाण ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ''13 अप्रैल को दक्षिण मध्य रेलवे रेलवे के एक अधिकारी के हस्ताक्षर से पत्र जारी किया गया कि 14 अप्रैल से प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन चलेगी। यह रेलवे की लापरवाही का ज्वलंत उदाहरण है।''
कोरोनावायरस से बिगड़ते हालात पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। बताया गया है कि इसमें वे WHO को देश की तरफ से संक्रमण रोकने के कदमों की जानकारी देंगे।
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी अभी पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन एक हफ्ते तक किसी को भी उनसे नहीं मिलने दिया जाएगा। यानी किसी को भी उनकी आधिकारिक आवास में नहीं जाने दिया जाएगा। गौरतलब है कि गुजरात में मंगलवार को ही एक कांग्रेस विधायक की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह विधायक कुछ समय पहले ही सीएम रुपाणी से मिले थे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आज गुजरात में एक कांग्रेसी पार्षद को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
गुजरात में कोरोनावायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 700 पार कर गया है। अकेले बुधवार को यहां 66 नए केस दर्ज हुए। गौरतलब है कि राज्य में अब तक 30 लोगों की मौत हुई है। आज भी एक 69 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई।
मेघालय में कोरोनावायरस से संक्रमित पहले व्यक्ति के संपर्क में आए सभी 6 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि राज्य के पहले संक्रमित की आज सुबह ही जान चली गई। बाकी 6 लोग उसके परिवार और हेल्पर्स हैं। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि आज 68 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई, इसमें 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार से कहा कि वह मध्य पूर्व में फंसे भारतीय लोगों को लाने का इंतजाम करे। राहुल ने ट्वीट में लिखा, 'कोरोनावायरस संकट से मध्य-पूर्व के देशों में भी व्यापार बंद हो रहे हैं, इससे हजारों की संख्या में लोग वहां फंस गए हैं। वे काफी परेशानी में हैं और जल्द घर लौटना चाहते हैं।'
The #Covid19 crisis & shutting of businesses in the Middle East have left thousands of Indian workers in deep distress & desperate to return home. The Govt must organise flights to bring home our brothers & sisters most in need of assistance, with quarantine plans in place.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2020
केरल के अलप्पुझा प्रशासन ने फैसला किया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लेक पर खाली खड़े हाउसबोट्स को आइसोलेशन फैसिलिटी में बदला जाएगा। अल्लपुझा की जिलाधिकारी एम अंजाना ने बताया कि इससे जिले की बेड क्षमता 1500 से बढ़कर 2000 पहुंच जाएगी।
Kerala: Alappuzha District Administration has decided to convert houseboats into isolation facilities amid #COVID19 outbreak. 'This would increase our bed strength by 1500 to 2000',says M Anjana, Alappuzha District Collector. pic.twitter.com/YpPViQZ6aF
— ANI (@ANI) April 15, 2020
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस के 19 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 502 हो गए। आज पश्चिम गोदावरी में 8, कुरनूल में 6, गुंटूर में 4 और कृष्णा जिले में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। अब तक राज्य में 16 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने कहा है कि उनकी कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अव्हाड संक्रमित पाए गए हैं। इसी पर स्थिति साफ करते हुए अव्हाड ने ट्वीट कर जानकारी दी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार से कहा कि वह मध्य पूर्व में फंसे भारतीय लोगों को लाने का इंतजाम करे। राहुल ने ट्वीट में लिखा, "कोरोनावायरस संकट से मध्य-पूर्व के देशों में भी व्यापार बंद हो रहे हैं, इससे हजारों की संख्या में लोग वहां फंस गए हैं। वे काफी परेशानी में हैं और जल्द घर लौटना चाहते हैं।"
गुजरात में बुधवार को कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा हुआ है। यहां 52 नए केस मिले हैं। वहीं, अहमदाबाद और सूरत में एक-एक मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 695 पहुंच चुकी है, जबकि इससे मौतों का आंकड़ा 30 हो गया है।